Greater Noida News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा सेक्टर-28 में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क योजना-5 के अंतर्गत औद्योगिक भूखंडों का आवंटन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. 12 आवंटियों की किस्मत चमकी है. मेडिकल डिवाइस में इस 12 कंपनी 100 करोड़ का निवेश करेंगी. 1 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
20 आवेदक मिले पात्र
प्राधिकरण द्वारा नियुक्त कंसल्टिंग फर्म मैसर्स ई. एंड वाई. ने सभी आवेदनों की तकनीकी जांच और परीक्षण किया, जिसके बाद 20 आवेदकों को पात्र पाया गया. 12 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन सफलतापूर्वक कर दिया गया है. सभी को आवंटन पत्र सौंप दिया गया है.
इन क्षेत्रों को मिला भूखंड आवंटन
सफल आवंटन प्रक्रिया में विभिन्न कैटेगरी के मेडिकल डिवाइस से जुड़ी कंपनियों को भूखंड प्रदान किए गए. इसमें कैंसर केयर के 2 भूखंड, रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग के 3 भूखंड, इम्प्लांट्स के 1 भूखंड, एनेस्थीसिया एवं कार्डियो-रेस्पिरेटरी के 3 भूखंड, इन-विट्रो डायग्नोस्टिक्स के 3 भूखंड आवंटित किए गए है.
100 करोड़ का निवेश, 1000 से अधिक रोजगार
इन 12 भूखंडों पर स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों से लगभग 100 करोड़ के निवेश की उम्मीद है. साथ ही 1000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह मेडिकल डिवाइस पार्क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट होने के कारण बेहद महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: UP International Trade Show: यूपी में बने टॉय पॉलिसी तो बढ़ेगा निर्यात, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार