Greater Noida News: देश में पहला स्वदेशी वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी प्रीमियर मेडिकल सिस्टम्स एंड डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड अब यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में चिकित्सा उपकरणों का निर्माण करेगी। यीडा ने कंपनी को सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में 12,000 वर्गमीटर भूमि आवंटित करने हेतु आशय पत्र सौंपा है। कंपनी 60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख
यीडा के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने कंपनी के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन से संबंधित पत्र सौंपते हुए कहा कि यह निवेश क्षेत्र के औद्योगिक विकास और स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कंपनी प्रबंधन द्वारा जल्द ही काम पूरा कर कंपनी को चालू स्थिति में लाया जाएगा। रोजगार मिलने से स्थानीय युवाओं को मदद मिलेगी।
राज्य का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 350 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा मेडिकल डिवाइस पार्क उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा केंद्र है जहां इलेक्ट्रॉनिक्स आधारित चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के लिए अत्याधुनिक औद्योगिक लगाई जा रही है। केंद्र सरकार और यीडा के संयुक्त प्रयास से विकसित हो रहे इस पार्क को केंद्र से 100 करोड़ रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ है।
अब तक 89 का हो चुका है आवंटन
अब तक 89 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है जिनमें से सात कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा प्रशासनिक भवन और अन्य बुनियादी ढांचे भी लगभग तैयार है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में यहां तेजी से रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
स्वदेशी निर्माण को नई दिशा
प्रीमियर मेडिकल सिस्टम्स की नोएडा इकाई में पहले से ही वेंटिलेटर, एनेस्थीसिया मशीन और सिरिंज इन्फ्यूजन पंप जैसे उपकरणों का निर्माण हो रहा है। इन उपकरणों को नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित कई देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी अब 80 से अधिक नए चिकित्सा उत्पादों के निर्माण की योजना पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले नोएडा पहुंचेंगी 8 डबल डेकर बस, जानें अब तक क्यों नहीं आई?