ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के कासना थाना एक दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां दहेज लोभियों ने अपनी बहु के साथ कुछ ऐसा कर डाला, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा दहेज लोभियों ने पेट्रोल डालकर घर की बहू निक्की को जलाकर मार डाला है। पति विपिन और सास अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे। बता दें, 2016 में सिरसा के ग्रेटर नोएडा में शादी हुई थी। निक्की रूपबास के दादरी की रहने वाली है। उनके पिता ने 2016 में दो बहनों की एक ही घर में दोनों भाइयों के साथ शादी कर दी थी।
बहन ने बनाया घटना का वीडियो
महिला के साथ जब ये सारी घटना हो रही थी, तो उनकी बहन ने वीडियो बना ली, जिसमें मारपीट करते हुए आग लगने तक शामिल है। इस मामले में पीड़ित परिवार वालों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में कई टीमों का गठन किया गया है। यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के कासना थाना क्षेत्र की है।
शराब पीकर मारपीट करता था पति
मृतक के घरवालों ने शादी में काफी खर्चा किया था, लेकिन ससुरालवालों को फिर भी संतुष्टी नहीं मिली। उन्होंने निक्की को लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। इस बार तो हद ही हो गई, जब ससुराल वालों ने 35 लाख रुपये की मांग कर डाली। जब निक्की के घरवाले पैसे नहीं दे पाए तो उसके पति और उसकी मां ने निक्की के साथ मारपीट की। अक्सर उसका पति शराब पीता रहता था और निक्की मारता था।
पीड़ित परिवार ने किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद जान गंवाने वाली महिला के परिवार ने न्याय की मांग को लेकर कासना पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कई लोग प्रोटेस्ट में शामिल हुए हैं।
#WATCH | Greater Noida, UP | Family of the deceased woman, who lost her life due to burn injuries, stage a protest outside the Kasana Police station demanding justice https://t.co/4sFXngxWdy pic.twitter.com/gBJ6b43ctW
— ANI (@ANI) August 23, 2025
पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार के मुताबिक, 21 अगस्त की रात फोर्टिस अस्पताल से खबर दी गई थी कि एक महिला गंभीर रूप से जलकर झुलस चुकी है। अब उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है, लेकिन रेफर करते समय उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। मृतका की बहन की दी हुई जानकारी के अनुसार, उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Greater Noida News: एटीएम मशीन में फेवीक्विक डालकर बनाते थे शिकार, कस्टमर केयर के नाम पर लगा रहे थे चूना