ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक 21 साल की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने सुसाइड मामले में छात्रों के हंगामे के बाद 2 प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों प्रोफेसर शारदा यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में इन दोनों का जिक्र किया है, जिसके आधार पर दोनों हिरासत में लिए गए हैं। इस घटना के बाद से ही यूनिवर्सिटी में काफी तनावभरा माहौल है। वहीं, छात्रों के अंदर काफी गुस्सा भरा हुआ है।
एक छात्रा प्रोफेसरों के हैरेसमेंट के भेंट चढ़ गई शारदा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों ने छात्र को इस लेवल तक हैरेस किया कि उसने मजबूर होकर सुसाइड कर लिया
आखिर कब तक इस तरह स्टूडेंट्स सिस्टम के भेंट चढ़ते रहेंगे महोदय @Uppolice मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें pic.twitter.com/H0keluGBV5— Aniket Yadav Noida (@Aniket_ydv0001) July 19, 2025
---विज्ञापन---
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के संबंध परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये नामजद 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बाइट ~ ADCP ग्रेटर नोएडा@Uppolice pic.twitter.com/6XmdYUsSRq— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 19, 2025
क्या है पूरा मामला?
शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली ज्योति हरियाणा के गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रहती थी। शारदा यूनिवर्सिटी में मृतका बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी। बीती रात हॉस्टल में उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ने डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को खबर दे दी थी।
परिजनों का आरोप
मृतक छात्रा की मां और भाई ने भी प्रदर्शन करते हुए बताया कि बच्ची को फेल करने का डर दिखाते थे। उन दोनों ने बताया कि उन पर लाठीचार्ज किया। छात्रों को फेल करने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में कोई सुविधाएं नहीं मिलती हैं। लाइब्रेरी में पंखे तक नहीं चलते हैं और बैक लगाने की धमकी तक दी जाती है। यही नहीं ये भी बोला जाता था कि अगर किसी को बताया तो फेल कर देंगे। इसलिए चुप रहने की धमकी दी जाती है।
मृतका ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, मृतका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि शारदा यूनिवर्सिटी में दो टीचरों के उत्पीड़न से परेशान होकर वह यह कदम उठा रही है। इसी के आधार पर 2 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया, मेरा अपमान किया। इनकी वजह से डिप्रेशन में रही। अब और नहीं सह सकती हूं।
ये भी पढ़ें- Earthquake: भारत समेत तीन देशों में भूकंप के झटके, उत्तराखंड के चमोली में 3.3 रही तीव्रता
