Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में औद्योगिक विस्तार को स्पीड देने के लिए इकोटेक-16 सेक्टर में बिजली आपूर्ति की तैयारी जोरों पर है. सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं को जल्द दुरुस्त करने के लिए 33 केवी के उपकेंद्र से ओवरहेड लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है. जल्द ही इस सेक्टर में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
सुनपुरा उपकेंद्र से जोड़ी जाएगी लाइन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक इकोटेक-16 को सुनपुरा गांव स्थित 33 केवी उपकेंद्र से जोड़ा जा रहा है. 2 किलोमीटर लंबी ओवरहेड लाइन का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और खंभे लगाने का काम प्रगति पर है. काम में तेजी लाने के निर्देश ठेका फर्म को दे दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द सेक्टर को बिजली मिल सके.
अवाडा को मिल चुके हैं दो भूखंड
इकोटेक-16 सेक्टर में 25-25 एकड़ के दो भूखंड सोलर एनर्जी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी अवाडा को पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं. कंपनी को यहां अपना सोलर संयंत्र लगाना है, जिसके लिए निर्माण काम जल्द शुरू किया जाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क, सीवर और बिजली आपूर्ति से जुड़ी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.
220 केवी उपकेंद्र की भी योजना
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण यहां 220 केवी के उच्च क्षमता वाले बिजली उपकेंद्र की भी योजना बना रहा है. इससे इकोटेक-16 और आसपास के गांवों और सेक्टरों को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.
भविष्य की भी तैयारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर अश्वनी चुतर्वेदी ने बताया कि इकोटेक-16 सेक्टर में बिजली आपूर्ति के लिए ओवरहेड लाइन बिछाने का काम प्रगति पर है. 33 केवी उपकेंद्र से जोड़ने के साथ-साथ भविष्य के लिए 220 केवी उपकेंद्र की भी योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के 6 गांव में कंस्ट्रक्शन पर रोक, प्रशासन ने रुकवाई सीमेंट व ईंट की सप्लाई