Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में ग्रीन बेल्ट को गंदा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को जैतपुर-वैशपुर की ग्रीन बेल्ट में हो रहे अवैध निर्माण को उद्यान विभाग की टीम ने तोड़ दिया है। दोबारा निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ओएसडी गुंजा सिंह ने ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया है।
तत्काल होगी कार्रवाई
ओएसडी गुंजा सिंह ने उद्यान विभाग की टीम को निर्देश दिए हैं कि ग्रेटर नोएडा के किसी भी ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण दिखे तो उसे तत्काल तोड़ने की कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी ग्रीन बेल्ट में नया अवैध निर्माण होता पाया गया तो उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कड़ी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लगातार होगी माॅनिटरिंग
ग्रीन बेल्ट की लगातार निगरानी की जाएगी। जहां भी अतिक्रमण मिलेगा उसको तुरंत हटाने के साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। माॅनिटरिंग के लिए विशेष दल बनाया जाएगा जो कि सिर्फ ग्रीन बेल्ट की निगरानी करेगा। ऐसा करने से अतिक्रमण के बारे में सटीक जानकारी मिल सकेगी।
हरे भरे शहर को न करें गंदा
ओएसडी गुंजा सिंह ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा की गिनती हरे भरे शहर में होती है। इसको और हरा भरा करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से भारी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग ही यदि शहर को गंदा करेंगे तो उसका गलत असर पड़ेगा। उन्होंने लोगों से कहा है कि शहर को साफ सुधरा रखें। जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: नोएडा एयरपोर्ट के पास 276 लोगों को मिला अपना आशियाना, 54 हजार लोगों ने आजमाई थी किस्मत