Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की की गैलेक्सी राॅयल सोसायटी के निवासी सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए है। शनिवार को निवासियों ने सोसायटी के बाहर एकत्र होकर विरोध दर्ज कराया है। लोगों का कहना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जो सोसायटी में न हो। सोसायटी के अंदर पानी लीकेज, कमजोर स्ट्रक्चर, सरिया दिखने समेत कई अन्य समस्याएं है, लेकिन कोई सुनने वाला है। सभी ने मोबाइल स्विच आफ कर लिए है। ऐसे में उनको यह समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी समस्या लेकर कहां जाए।
बेसमेंट में हो रही लीकेज
सोसायटी के रहने वाले लोगों ने कई अलग-अलग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए है। इसमें देखा गया है कि सोसायटी के अंदर बने बेसमेंट में पानी का लीकेज हो रहा है। पाइप से पानी तेजी से टपक रहा है। आस-पास खड़ी गाड़ियों के पास पानी एकत्र हो रहा है। पानी लीकेज की समस्या कई दिनों से बनी हुई है इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। मेंटेनेंस विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस है।
दिख रहा है सरिया
सोसायटी के लोगों ने स्ट्रक्चर आडिट कराने की मांग की है। लोगों का कहना है घटिया निर्माण क्वालिटी की वजह से सोसायटी के टावर में लगा सरिया दिखने लगा है। बारिश के दौरान ऐसी समस्या होने से लोगों के मन में डर बैठ गया है। उनको सुरक्षा की चिंता सता रही है। सरिया दिखने कारण है कि उस पर लगा प्लास्टर टूट टूट कर गिरने लगा है।
बिना पदाधिकारियों के चल रही सोसायटी
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिना एओए पदाधिकारियों के सोसायटी चल रही है। इस वजह से लगातार सोसायटी में नई नई तरीके की समस्या आ रही है। अन्य एओए मेंबर्स से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनको समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपनी शिकायत किसके सामने जाकर दर्ज कराएं।