Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र अंतर्गत घंघौला स्थित पेट्रोल पंप पर कैंटर चालक व कार सवार युवक भिड़ गए। मामला रोडरेज से शुरू हुआ। मारपीट के दौरान सड़क पर जाम लगने लगा। आरोप है कि कार सवार युवकों ने कैंटर चालक को जमकर लात घूंसे से पीटा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटना जा रहा था कैंटर चालक
पुलिस जांच में पता चला है कि मूल रूप से कासगंज के गांव नंगला का रहने वाला अशोक कुमार कैंटर चालक है। वह केमिकल का कैंटर लेकर पटना जा रहे थे। रास्ते में ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंप पर देर रात डीजल डलवाने के लिए रूके। तभी आई 20 कार सवार युवकों ने कैंटर में टक्कर मार दी। खड़े कैंटर में टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक की गलती बताकर उसके साथ मारपीट करने लगे। कार बीच रास्ते पर होने की वजह से जाम लगने लगा।
पहले दी गाली, फिर पीटा
चालक अशोक ने आरोपी युवकों से कहा कि कार रास्ते से हटा लो, जाम लग रहा है। यह सुनकर आरोपी भड़क गए और मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपी युवकों ने पहले गाली दी और फिर मारपीट करने लगे। किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी के चंगुल से पीड़ित को बचाया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर कुलदीप व जीतू भाटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी दनकौर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।
जिनके नाम कुलदीप व जीतू भाटी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली
कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। यह केस में अहम साक्ष्य होगा। जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।