---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में गंदे पानी की सप्लाई, पेट की बीमारियों से जूझ रहे लोग

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 के निवासियों को बीते कुछ समय से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस गंभीर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शुरुआत में उन्होंने इसे पाइपलाइन लीकेज या बारिश के पानी के मिल जाने की सामान्य समस्या समझा, लेकिन अब यह संकट स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर खतरा बन चुका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Sep 19, 2025 20:06

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू-2 के निवासियों को बीते कुछ समय से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस गंभीर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शुरुआत में उन्होंने इसे पाइपलाइन लीकेज या बारिश के पानी के मिल जाने की सामान्य समस्या समझा, लेकिन अब यह संकट स्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर खतरा बन चुका है.

दूषित पानी से फैल रही बीमारियां

निवासियों ने बताया कि गंदे पानी के सेवन से कई लोग पेट दर्द, उल्टी-दस्त और संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना कर रहे है. पीने के लिए अब लोग बोतलबंद पानी या बाहर से पानी मंगवाने को मजबूर है. नलों से निकलने वाले पानी में बदबू और गंदगी साफ नजर आ रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.

---विज्ञापन---

आरडब्ल्यूए ने उठाई आवाज

सेक्टर म्यू-2 के आरडब्ल्यूए महासचिव दीपक ठाकुर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ तक पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से जल्द ही पानी की जांच के लिए टीम भेजने का आश्वासन दिया गया है. महासचिव दीपक ठाकुर का कहना है कि यह समस्या केवल तकनीकी नहीं बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा संकट है. इसका सीधा असर आम नागरिकों की दिनचर्या और सेहत पर पड़ रहा है.

लगातार बढ़ रही समस्या

ग्रेटर नोएडा के बीटा, अल्फा समेत कई अन्य सेक्टरों में लगातार गंदा पानी सप्लाई की समस्या बढ़ रही है. लोग कई बार इसकी शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कर चुके है. लोगों की मांग है कि इस समस्या से जल्द निजात मिलनी चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: अप्रैल में लव मैरिज, नवंबर में हत्या, जानें सनसनीखेज वारदात में आखिर पति को क्या हुई उम्रकैद

First published on: Sep 19, 2025 08:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.