ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) में एक अच्छी पहल की गई है। दरअसल, यहां पर एक किफायती भोजन योजना धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत की गई है। यहां पर नया केंद्र अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को केवल 10 रुपये में किफायती, पौष्टिक और अच्छा खाना दिया जाएगा। इसके अलावा, कुछ ऐसे लोग जो खाना खरीद नहीं सकते हैं, उनके लिए फ्री में खाने का इंतजाम किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा केंद्र अस्पताल में हर दिन यह सुविधा सुबह 11 बजे से शुरू की जाएगी।
पहले मरीजों को मिलता था फ्री खाना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GIMS में अब तक, केवल मरीजों के लिए ही भोजन की सुविधा दी जाती थी, जिसमें उनके तीमारदारों को खुद ही खाना खरीदकर खाना पड़ता था। कई बार बाहर का खाना साफ नहीं होता है, जिसकी वजह से बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। इसको देखते हुए ही धनवंतरि अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत की गई है। एक सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत की है। इसी के साथ अब अस्पताल के परिसर में स्वच्छ भोजन का विकल्प मिलेगा।
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के नियम बदले, बद्रीनाथ धाम में फोटो-वीडियो लेने पर तगड़ा जुर्माना
फ्री में मिलेगा खाना
GIMS के डायरेक्टर राकेश गुप्ता का कहना है कि इस केंद्र में 10 रुपये की मामूली लागत पर लोग स्वच्छ और पौष्टिक खाना खा सकते हैं। वहीं, जो लोग यह 10 रुपये भी नहीं दे सकते हैं, उनके लिए खाना फ्री रहेगा। सोमवार से इसकी शुरुआत हुई है। आपको बता दें कि इस तरह की सुविधा की यहां पर बहुत पहले से जरूरत थी। तीमारदारों को खाने की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता था।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रहा धन्वंतरि सेवा न्यास पहले से ही कई सरकारी संस्थानों में इस तरह की सेवाएं दे रहा है। धन्वंतरि सेवा न्यास लखनऊ और अन्य जगहों के कई सरकारी अस्पतालों में इसी तरह की सेवाएं दे रहा है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जाने के सवाल पर क्या बोली सीमा हैदर? मैं भारत की बहू हूं…