Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा में रहने वाली 20 लाख की आबादी को होली के लिए भरपूर मात्रा में पानी मिलेगा। होली के दिन अथॉरिटी दिन में तीन बार पानी की सप्लाई करेगी। ताकि ग्रेटर नोएडावासी इस पावन पर्व को अच्छे से मना सकें। उनको पानी की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान अथॉरिटी के सभी कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। अथॉरिटी ने लोगों को असुविधा होने पर उसके समाधान के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। समस्या होने पर लोग इन मोबाइल नंबरों पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
पानी की सप्लाई का समय
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में होली के दिन तीन बार जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है। अगर कहीं पानी की दिक्कत होती है तो वहां टैंकर से पानी पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं। जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। अथॉरिटी की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि 14 मार्च को सुबह 7 बजे से 9.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 9.30 बजे तक जलापूर्ति की जाएगी। इसके बावजूद अगर किसी को पानी की दिक्कत हो तो इसके लिए प्राधिकरण ने विशेष मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर संपर्क कर पानी मंगा सकते हैं।
अथॉरिटी ने मोबाइल नंबर किए जारी
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि जल संकट की स्थिति में संपर्क करने के लिए नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों, 7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100, 8859285804 पर कॉल करके जरूरी जानकारियां ले सकते हैं। अगर कहीं पानी के टैंकर खत्म हो जाते हैं तो इन नंबरों पर कॉल कर टैंकर मंगा सकते हैं। होली के दिन लोगों को पानी की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। अथॉरिटी ने बेहतर इंतजाम किए हैं।
पानी के बचत की अपील की
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पानी की बचत करने की अपील भी की है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से पानी की बचत करने और इसे व्यर्थ नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली को हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाएं और जल का संयमित उपयोग करें। वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इस फैसले से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और वे बिना किसी जल समस्या के होली का आनंद ले सकेंगे।