Uttar Pradesh Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। अथॉरिटी ने सेक्टर बीटा- टू में रिसर्फेसिंग से पहले सफाई का काम शुरू कराया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर की सभी आंतरिक सड़कों की मरम्मत कर उन्हें चमकाने का काम अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। इस पर अथॉरिटी 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है।
कई साल से नहीं कराई है मरम्मत
दरअसल सेक्टर बीटा-टू की आंतरिक सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। पुलिस थाना के सामने मुख्य सड़क सहित गलियों में गड्ढे हो गए हैं,जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसे की आशंका बनी रहती है। पिछले कई साल से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। सेक्टर के निवासी इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने उठा चुके हैं। पूर्व में जन चौपाल के दौरान भी लोगों ने इस समस्या को प्रमुखता के आधार पर उठाया था। लोगों की परेशानी को देखते हुए प्राधिकरण ने सेक्टर की आंतरिक सड़कों की रिसर्फेसिंग (नई सतह) का निर्णय लिया है।
15 दिन में पूरा होगा काम
वरिष्ठ प्रबंधक राम कुमार ने बताया कि निविदा की प्रक्रिया पूरी कर सड़क की मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी गई है। रिसर्फेसिंग से पहले सड़क की सफाई कराई जा रही है। अगले हफ्ते काम शुरू होने के बाद लगभग 15 दिन में पूरा हो जाएगा। सभी आंतरिक सड़कों को चमकाने का काम किया जाएगा। वरिष्ठ प्रबंधक ने बताया कि सेक्टर ईटा स्थित स्टॉफ कालोनी व मिग्सन सोसाइटी के बीच स्थित सड़क और एटीएस सोसाइटी के पास से विप्रो गोलचक्कर तक की सड़क की भी मरम्मत किए जाने की तैयारी चल रही है। सैद्धांतिक और प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद निविदा जारी की जाएगी।
इन सड़कों की स्थिति भी खस्ताहाल
बताया जा रहा है कि सूरजपुर- कासना मार्ग, जुनपत गोलचक्कर से सेक्टर म्यू की तरफ जाने वाली सड़क, अल्फा, गामा आदि सेक्टरों में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी कई सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। अथॉरिटी के अधिकारी इन इलाकों की सड़कों की भी मरम्म्त कराए जाने की बात कह रहे हैं। जल्द ही इन इलाकों की सड़कों को भी गड्ढा मुक्त कराया जाएगा।
बारिश से पहले निपटाना होगा काम
सड़कों पर गड्ढे होने से बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी जमा हो जाने पर हादसे होने की आशंका के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है। बीते साल शहरवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा था। इस पर प्राधिकरण सीईओ ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए थे,लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ। ऐसे में आगामी बारिश के मौसम से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करना बड़ी चुनौती है।