---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के लोगों को प्राधिकरण की बड़ी सौगात, अब नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, जानें घर बैठे कैसे होगा काम

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को घर बैठे सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्राधिकरण ने ई ऑफिस प्रणाली की पहल की है। फाइल वर्क आनलाइन हो सकेगा। किसी को ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पढ़े ग्रेटर नोएडा से प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 19, 2025 19:10

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों को बड़ी राहत दी है। प्राधिकरण में ई ऑफिस प्रणाली (Go&Live) बृहस्पतिवार को लागू हो गई है। अब फाइल वर्क ऑनलाइन माध्यम से होगा। इसके लिए प्राधिकरण के सभी स्थाई स्टाफ की (अधिकारी-कर्मचारी दोनों) ईमेल आईडी तैयार हो गई है और डिजिटल साइन भी बन रहे हैं। ई ऑफिस प्रणाली लागू होने से तय समयसीमा में फाइलें अप्रूव्ड हो सकेंगी। अनावश्यक देरी नहीं होंगी। शासन की टीम इसकी निगरानी करेगी। जरूरत पड़ने पर कोई भी फाइल किसी भी सरकारी महकमे को सीधे भेजी जा सकेगी।

यूपीईसीएल है नोडल एजेंसी

प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया कि प्रदेश के सभी सरकारी महकमों को ई ऑफिस में तब्दील कर दिया जाए। इस पर तेजी से काम हो हो रहा है। ई ऑफिस प्रणाली को एनआईसी लागू कर रही है। उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीईसीएल) इसकी नोडल एजेंसी है। ई ऑफिस से सभी फाइल वर्क ऑनलाइन होगा। सभी विभागों की फाइलें ऑनलाइन हो जाएंगी। अधिकारी और कर्मचारी कहीं भी बैठे हों, वहीं से फाइलें साइन कर सकेंगे। फाइलों पर अप्रूवल का समय व तिथि दोनों ही दर्ज होगा, जिससे कर्मचारी व अधिकारी फाइलें समय से कर सकेंगे। इस पर शासन की टीम निगरानी करेगी।

---विज्ञापन---

55 हजार फाइलों का डाटा बैंक तैयार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों के ईमेल आईडी तैयार हो गए हैं। डिजिटल साइन तैयार किया जा रहे हैं। प्राधिकरण की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द प्राधिकरण के सभी विभागीय कामकाज ई ऑफिस पर हो। प्राधिकरण की 55 हजार से अधिक फाइल को स्कैन कर डाटा बैंक तैयार कर लिया गया है। इसका उपयोग कर निवेश मित्रा व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले आवेदनों को ई ऑफिस के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा।

 

---विज्ञापन---

क्या बोली एसीईओ ?

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ई ऑफिस से विभागीय कामकाज में और पारदर्शिता आएगी। हर स्तर पर फाइल तय समय में अप्रूव्ड होगी। फाइल किस स्तर पर है, इसका भी पता चलता रहेगा। इससे लोगों को सहूलियत हो जाएगी।

First published on: Jun 19, 2025 07:10 PM

संबंधित खबरें