Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी लोगों को रोजगार शुरू करने का मौका दे रही है। अथॉरिटी ने शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण द्वारा आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों में दुकानें, क्योस्क व ढाबा का निर्माण किया है। ई-निलामी के जरिए इसका आवंटन किया जाना है। सितम्बर 2024 में लॉन्च इस योजना में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके बाद एक फिर आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब 17 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। योजना में कुल 63 संपत्तियां शामिल हैं, जिनका आवंटन ई- नीलामी के माध्यम से किया जाना है। नियमानुसार एक संपत्ति पर कम से कम तीन आवेदन मिलने पर ही आवंटन की प्रक्रिया संपन्न कराई जा सकती है।
इन सेक्टरों में दुकानें, क्योस्क और ढाबा
दरअसल, शहर में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अथॉरिटी द्वारा आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों में दुकानें, क्योस्क और ढाबा का निर्माण किया गया है। योजना में शामिल संपत्ति सेक्टर गामा- 1, 2, डेल्टा-1,2, स्वर्णनगरी , बीटा-2, बीटा-2 शॉपिंग सेंटर, कासना बस डिपो, इकोटेक-2,3, पाई-1, चाई-फाई, ओमीक्रोन-3, इकोटेक-9 में ट्रकर्स प्वाइंट आदि स्थानों पर स्थित हैं। यह सभी अच्छी लोकेशन पर हैं। अथॉारिटी अधिकारी के मुताबिक, इन लोकेशन पर लोग रोजगार शुरू कर बहुत मुनाफा कमा सकते हैं। लोगों के पास अपना रोजगार शुरू करने का बेहतरीन मौका है।
ईस्टर्न पेरिफेरल पर ढाबा खोलने का मौका
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने योजना में आवेदन की तिथि को चार बार आगे बढ़ा चुकी है। अथॉरिटी ने एक बार फिर लोगों को आकर्षित करने के लिए इस योजना की नई डेट तय की है। इच्छुक लोग अब 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की तारीख 5 फरवरी निर्धारित थी। इसमें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा इंटरचेंज के पास स्थित ट्रकर्स प्वाइंट पर निर्मित 1 ढाबा और 10 दुकानें भी शामिल हैं। आवंटन प्रक्रिया ई-नीलामी के जरिए संपन्न होगी।
ई-नीलामी के जरिए होगा आवंटन
अथॉरिटी ने कुल 63 दुकानें, ऑफिस, क्योस्क और ढाबा की योजना निकाली है। ई नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जाना है। योजना में शामिल क्योस्क, दुकानें, ऑफिस और ढाबा का साइज 7.02, 9.38, 10.40, 22.26, 22.09, 44.52, 23.90, 109.34 से लेकर 400 वर्गमीटर तक है। इनकी 15 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ से अधिक की कीमत है। अथॉरिटी अधिकारी के मुताबिक निर्मित दुकानों, क्योस्क और ढाबा के आवंटन के लिए लॉन्च की गई योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। योजना में शामिल संपत्तियों का नियमानुसार आवंटन किया जाएगा।