Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। अब प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के तीनों एंट्री गेटों को नया रूप देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस बार प्राधिकरण अलग-अलग थीम पर गेटों के सौंदर्यीकरण का काम कराएगी।
ऐसे सजाए जाएंगे एंट्री गेट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि एंट्री गेटों के सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू की गई है। इसके लिए अभी किसी भी कंपनी का चयन नहीं किया गया है। हालांकि कुछ कंपनियों ने अलग-अलग डिजाइन प्रस्तुत किए हैं। जल्द ही कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद काम शुरू कराया जाएगा। एसीईओ ने बताया कि एंट्री गेटों को रंगीन डिजाइनर, फसाड लाइट और कलाकृतियों से सजाया जाएगा। देखने में गेट बेहद सुंदर और मनमोहक लगेगा।
इन गेटों की बदलेगी सूरत
ग्रेटर नोएडा के तीन एंट्री गेट हैं। इनमें एक ग्रेनो वेस्ट, दूसरा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और तीसरा कुलेसरा के पास है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में गोलचक्करों के साथ प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण कराने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने इसके लिए कुछ कंपनियों को भी बुलाया गया था। करीब 10 कंपनियों ने प्रस्तुतिकरण दिया है। बताया जाता है कि प्राधिकरण हर साल एंट्री गेटों को नया रूप देती है। इस साल भी कुछ अलग तरीके से एंट्री गेटों को सजाया जाएगा।
कम खर्च पर काम करने वाली कंपनी की तलाश
एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि इनमें अयोध्या महाकुंभ और भारत मंडपम में काम करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। कम खर्च पर अच्छा काम करने वाली कंपनी की तलाश की जा रही है। हर द्वार को अलग थीम पर विकसित किया जाएगा। थीम के चयन में चयनित कंपनी का सहयोग लिया जाएगा।