---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा के 12 स्टेशनों पर पार्किंग होगी शुरू, 3 लाख लोगों को मिलेगी राहत

Noida Metro Rail Corporation: ग्रेटर नोएडा के 12 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इसे लेकर एनएमआरसी ने तैयारी शुरू कर दी है। कोई भी एजेंसी किसी एक पार्किंग या फिर सभी पार्किंग को लेने के लिए 6 मई तक आवेदन कर सकती है।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 19, 2025 19:52
metro station vehicle parking
metro station vehicle parking

Noida Metro Rail Corporation: ग्रेटर नोएडा मेट्रो से नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद समेत अन्य जगहों पर सफर करने वाले लोगों को अब पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। एनएमआरसी ने ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के 12 स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि मई में पार्किंग शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। चार मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है।

6 मई तक मांगे आवेदन

---विज्ञापन---

एनएमआरसी चेयरमैन डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं। इनमें से 16 स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने की योजना तैयार की गई थी। चार स्टेशनों के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है और 12 के लिए टेंडर जारी कर 6 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। कोई भी एजेंसी किसी एक पार्किंग या फिर सभी पार्किंग को लेने के लिए आवेदन कर सकती है। हर मेट्रो स्टेशन के लिए अलग से आवेदन करना होगा। प्रत्येक मेट्रो स्टेशन का औसत टर्नओ‌वर 25 लाख वार्षिक मानते हुए इससे अधिक पर आवेदन करना होगा। मई में एजेंसी का चयन कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इससे 3 लाख लोगों को मिलेगी।

इन स्टेशनों पर पार्किंग शुरू

---विज्ञापन---

चेयरमैन डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि बाकी बचे पांच स्टेशनों पर काफी कम संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में संबंधित स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने की योजना नहीं है। कुछ दिन पहले ही सेक्टर-51, 142, अल्फा वन और 146 स्टेशन पर पार्किंग शुरू की गई है। इन जगह डिजिटल बूम बैरियर समेत अन्य चीजें लगाई हैं। एंड्रायड बेस मोबाइल ऐप भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन जगह ऑटोमेटिक बैरियर के पास पहुंचने पर आने-जाने का समय नजर आएगा।

इस मेट्रो स्टेशन पर बनेगी बहुमंजिला पार्किंग

एनएमआरसी के मुताबिक, इस लाइन पर धीरे-धीरे राइडरशिप बढ़ रही है। इसकी वजह से अन्य स्टेशनों पर भी पार्किंग की जरूरत होती जा रही है। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर ही वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग तैयार की जाएगी। यहां पर एक हजार से अधिक वाहन खड़े हो सकेंगे। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यहां पर पार्किंग बन जाने से मेट्रो स्टेशन के अलावा आसपास आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने में सहूलियत होगी।

स्टेशनों के लिए टेंडर निकाला

चेयरमैन डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-76, 101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, 137, 143,144, 145, सेक्टर-147, सेक्टर 148, परी चौक और सेक्टर डेल्टा-1 पर पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि लोग पार्किंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा नकद से भुगतान का विकल्प रहेगा।

First published on: Apr 19, 2025 07:52 PM

संबंधित खबरें