---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

निक्की हत्याकांड के आरोपी पति और ससुरालियों को कितनी हो सकती है सजा? बेटे के सामने लगाई थी आग

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस के चारों आरोपियों को कितनी सजा हो सकता है? इस पर चर्चा शुरू हो गई है। केस में 4 आरोपियों के खिलाफ 3 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी पति विपिन भाटी है अन्य आरोपी सास दयावती्र, ससुर सतवीर और जेठ रोहित है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 26, 2025 12:37
Nikki Murder Case | Vipin Bhati | Greater Noida
निक्की हत्याकांड में 4 आरोपियों के खिलाफ 3 धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

Nikki Murder Punishment Explainer: ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पुलिस की जांच में इंस्टाग्राम रील्स और ब्यूटी पार्लर को लेकर विवाद सामने आया है, लेकिन निक्की की बहन कंचन और पिता ने दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। ग्रेटर नोएडा की कासना पुलिस ने निक्की की बहन कंचन और उसके 11 साल के बेटे के बयानों पर विपिन भाटी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। FIR में अभी दहेज की धारा नहीं है, बल्कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 115(2) और 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड में नया मोड़, CCTV फुटेज से पलटा केस! कैसे हुई मौत?

---विज्ञापन---

चारों आरोपियों को क्या हो सकती है सजा?

निक्की हत्याकांड की जांच अभी शुरुआती दौर में है। कासना पुलिस ने चारों आरोपियों पति, सास-ससुर और जेठ के खिलाफ जिन धाराओं में FIR दर्ज की है, वे सभी सही साबित हुईं तो हत्याकांड के मुख्य आरोपी विपिन भाटी को फांसी की सजा या आजीवन कारावास हो सकता है। सास, ससुर, जेठ को आजीवन कारावास की सजा या 7 से 10 साल की जेल हो सकती है। अगर दहेज उत्पीड़न की धारा 498A जोड़ी गई तो विपिन भाटी समेत चारों आरोपियों को अतिरिक्त 3 से 10 साल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: इंस्टा रील्स, ब्यूटी पार्लर, दहेज या फिर भाई… क्या थी निक्की को रास्ते से हटाने की असल वजह?

---विज्ञापन---

किस धारा के तहत कितनी सजा का प्रावधान?

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) जानबूझकर प्लानिंग करके हत्या करने पर लगाई जाती है। इस धारा के तहत दर्ज मामले रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस और गैर-जमानती अपराध की कैटेगरी में आते हैं। वहीं इस धारा के तहत अपराध साबित होने पर दोषी को फांसी का सजा या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है। निक्की मामले में कंचन और बेटे का बयान सबूत बन सकता है।

धारा 115(2) के तहत जानबूझकर चोट पहुंचाने का केस बनता है। इस धारा के तहत अपराध साबित होने पर दोषी को 3 साल तक की जेल की सजा या जुर्माना हो सकता है। निक्की केस में वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

धारा 61(2) के तहत आपराधिक साजिश रचने का केस बनता है। वहीं अपराध साबित होने पर दोषी को आजीवन कारवास या फांसी की सजा हो सकती है। निक्की हत्याकंड में सास का मारपीट करते का वीडियो सबूत के तौर पर पेश हो सकता है, क्योंकि निक्की के पिता और बहन कंचन ने दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘निक्की के ससुरालियों जैसे भिखारियों…’, किरण बेदी ने गिनाए Nikki Murder केस के कसूरवार

क्या है निक्की भाटी हत्याकांड?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त 2025 को जघन्य अपराध हुआ। 28 साल की निक्की भाटी की जलने से मौत हो गई। निक्की के पति विपिन भाटी, सास दयावती, ससुर सतवीर भाटी और जेठ रोहित भाटी पर हत्या करने के आरोप लगे। दहेज में 36 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने का आरोप है। निक्की की बहन कंचन ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया। वहीं निक्की के बेटे ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके पापा ने उसकी मम्मी से पहले मारपीट की, फिर कोई चीज छिड़ककर लाइटर से आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की का मर्सिडीज चलाते हुए पुराना वीडियो वायरल, कंचन ने इंस्टा पर किया था शेयर

मामले में अब तक हुई कार्रवाई

कासना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले मुख्य आरोपी विपिन भाटी को गिरफ्तार किया, जिसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। फिर सास-ससुर और जेठ को पकड़ा। विपिन को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नेशनल कमीशन फॉर वूमेन (NCW) ने मामले में संज्ञान ले लिया है और DGP को लेटर लिखकर गहन जांच की मांग की है। निक्की के साथ हुई हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर #JusticeForNikki भी ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें: निक्की के पति विपिन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, एक नई लड़की की हुई एंट्री, क्या है मामला?

पुलिस के पास हैं कई सबूत

पुलिस के पास मामले में सबूत के तौर पर कंचन के द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो, निक्की के बेटे का बयान, 70 प्रतिशत जलने से मौत होने की फॉरेंसिक रिपोर्ट, CDR लोकेशन, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, विपिन के भागने का CCTV फुटेज है। निक्की के मायके वालों ने फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रायल की मांग की है। निक्की के पिता ने विपिन को फांसी देने की मांग की है। वहीं निक्की के पति विपिन ने कहा है कि उसे घटनाक्रम पर कोई पछतावा नहीं है, लेकिन निक्की को उसने नहीं मारा, बल्कि निक्की ने खुदकुशी की है। पति-पत्नी में झगड़े होते रहते हैं, उनका भी हुआ था।

First published on: Aug 26, 2025 12:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.