Deepotsav 2025: इस साल अयोध्या का 9वां दीपोत्सव पर्व मनाया जाएगा. अयोध्या में इस बार दीयों के साथ डिजिटल आभा से भी पूरा शहर जगमगाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह अवसर इस वर्ष 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अयोध्या में इस बार 22 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. इसके अलावा, रूस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका और नेपाल की रामलीलाओं का विशेष आकर्षण रहेगा. हालांकि, दीपोत्सव के तर्ज में यूपी के मुरादाबाद में भी एक महोत्सव आयोजित किया गया था.
दिल्ली में भी श्रीराम की झलक…
18 अक्टूबर यानी आज शाम 6 बजे से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाया जाएगा. यह सभी नागरिकों के लिए खुला है. सीएम रेखा गुपेता ने ऐलान करते हुए कहा की अयोध्या में जब प्रभु श्रीराम लौटे थे, दीपों से पूरी धरती जगमगा उठी थी और जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे, भारत ने अपनी आत्मा को फिर से पहचान लिया. वही चेतना, वही प्रभु श्री राम का अयोध्या आगमन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अवतरित होने जा रही ह
कर्तव्य पथ पर आयोजित दीपोत्सव में 1 लाख 11 हजार दीये जलाए जाएंगे, दिव्य राम कथा होगी, भव्य ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिलेगा. बता दें कि यह दिल्ली का पहला दिव्य दीपोत्सव है.
मुरादाबाद में 11 लाख दीयों और भव्य ड्रोन शो से जगमगाया शहर
यूपी के मुरादबाद में भी नगर निगम द्वारा दीपोत्सव आयोजित समारोह में 11 लाख दीप जलाए गए. इस दौरान पूरे शहर में आसमानी आतिशबाजियां हुई. यह दिवाली का जश्न था जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मनाया गया था. मुरादाबाद में 1500 ड्रोन के भव्य प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया था.
इसके अलावा, महाराष्ट्र में भी दीपोत्सव 2025 का कार्यक्रम शिवाजी पार्क में आयोजित किया गया था. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवारों के साथ यहां मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी पूरी तरह दिगभ्रमित और पटरी से उतरे हुए हैं, बोले-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक










