Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। मामूली विवाद के चलते पोते ने अपने दादा, उनके बड़े भाई और दादी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सनकी युवक ने घर में बंधे पशु को भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला
गोरखपुर जिले के झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा कुईरान टोला में वारदात सामने आई है। 28 फरवरी को सुबह आरोपी रामदयाल मौर्य पुत्र विजय बहादुर ने पहले पशु पर हमला किया। टोकने पर अपने परिवार का कत्ल कर दिया। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय बाबा कुबेर मौर्य पुत्र स्व. गणेश, 75 वर्षीय साधु मौर्य और 70 वर्षीय द्रौपदी देवी पत्नी कुबेर के तौर पर हुई है। ग्रामीणों ने वारदात के बाद पुलिस को सूचित किया। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने जांच पड़ताल की है।
मानसिक विक्षिप्त नाती ने दो बाबा और दादी की फावड़े से मारकर हत्या की
तीन हत्या से दहल गया झंगहा का कोईरान टोला
आरोपी नाती राम दयाल गिरफ्तार, झंगहा थाने में उससे हो रही पूछताछ#गोरखपुर एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार का बयान pic.twitter.com/LGaFjCYHjY---विज्ञापन---— ANURAG PANDEY🖋️ #tweets are personal (@ANURAGP22784) February 28, 2025
दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
सनकी पोते ने सबसे पहले भैंस पर फावड़े से हमला किया तो दादा कुबेर ने उसे टोका। इसके बाद आरोपी ने आपा खो दिया और दादा पर हमला किया। चीखें सुनकर बड़े दादा और दादी मौके पर पहुंचे। आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागे, लेकिन आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने शव घसीटकर एक जगह इकट्ठे कर लिए और उनके पास बैठ गया। पुलिस ने आकर उसे अरेस्ट कर लिया।
यह भी पढ़ें:हरियाणा में बोर्ड की नकल रहित व्यवस्था फेल, पहले ही दिन नूंह के सेंटर से 12वीं का पेपर लीक
पुलिस के मुताबिक हत्या में इस्तेमाल फावड़े को बरामद कर लिया गया है। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एक पशु भी घायल मिला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।