उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में अब इतनी कड़ी धूप में ट्रैफिक पुलिस को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। ट्रैफिक कर्मियों को झुलसाती गर्मी से राहत देने के लिए अभिनव कदम उठाया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे ट्रैफिक कर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए उन्हें विशेष एसी हेलमेट दिए गए हैं। यह पहल पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। पहले चरण में 100 ट्रैफिक कर्मियों को एसी हेलमेट वितरित किए। इन हेलमेट में बैटरी से चलने वाले मिनी फैन लगे हैं, जो सिर को ठंडा रखते हैं और लंबे समय तक धूप में ड्यूटी करने वाले जवानों को थकावट व गर्मी से राहत प्रदान करते हैं।
एसी सुरक्षा हेलमेट
बता दें कि एसी सुरक्षा हेलमेट की बात करें, तो यह बाहरी और साथ ही निर्माण और औद्योगिक कार्यस्थल के काम आता है। खासकर यह ट्रैफिक पुलिस के लिए कड़ी धूप से बचाने के लिए बनाया गया है। इसमें इनडोर गर्म और ठंडे वातावरण में सिर को सुरक्षा के साथ थर्मल आराम प्रदान करता है, जिससे यह परिवेश के तापमान से 12-18 डिग्री तक ठंडा हो जाता है। यह गर्म मौसम में कहीं अधिक आरामदायक सवारी का अनुभव प्रदान करता है।
#gorakhpurpolice#PoliceAction#sspgorakhpur द्वारा यातायात व्यवस्था के सकुशल व सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस लाइन में गोष्ठी की गयी । इस दौरान भीषण गर्मी से सुरक्षा हेतु यातायात कर्मियों को वातानुकूलित हेलमेट वितरित किया गया ।#UPPolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/3ObK5OUSVC
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) May 10, 2025
14000 रुपये कीमत
अगर इसकी बात की जाए, तो हेलमेट की खास डिजाइने बाहर की गर्म हवा को रोकती है और अंदर ठंडक बनाए रखती है। प्रायेक हेलमेट की कीमत करीब 14000 रुपये बताई जा रही है और इनकी बैटरी 8 से 10 घंटे तक लगातार चल सकती है।
अब तक 100 हेलमेट बांटे जा चुके
गोरखपुर पुलिस ने कुल 200 एसी हेलमेट वितरित करने की योजना बनाई है। अब तक 100 हेलमेट बांटे जा चुके हैं, जबकि बाकी हेलमेट जल्द ही अन्य ट्रैफिक कर्मियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार व ट्रैफिक दीवान ने इस संबंध में मीडिया से बताया।