Shiv Pratap Shukla: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से रविवार को 13 राज्यों के राज्यपालों (Governor) के तबादले किए गए हैं। कुछ नए चेहरों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इनमें गोरखपुर से 4 बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला (Shiv Pratap Shukla) को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इस पर शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
और पढ़िए –Delhi News: बाथरूम गया था कांस्टेबल, पीछे से कोई चुरा ले गया उसकी सर्विस रिवाल्वर
यूपी के तीन राजनेता बने राज्यपाल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है। मैं इसे पूरा करूंगा। बता दें कि हाल ही उत्तर प्रदेश के तीन बड़े राजनेताओं को राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व में फागू चौहान और लक्ष्मण चौहान को भी राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
और पढ़िए –UP GIS 2023: समिट में पहुंचे IB मिनिस्टर अनुराग ठाकुर, बोले- यूपी में दिखती है विकास की नई तस्वीर
Gorakhpur, UP | I will fulfill this responsibility that has been given to me by honourable President, PM & Home Minister: Shiv Pratap Shukla on his appointment as Governor of Himachal Pradesh pic.twitter.com/EXCyuDMSbi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2023
इन वर्षों में विधायक रहे थे शिव प्रताप शुक्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव प्रताप शुक्ला गोरखपुर से चार बार वर्ष 1989, 1991, 1993 और 1996 में भाजपा विधायक चुने गए थे। वह भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से सांसद चुने जाने के बाद उनका प्रभाव कम होता हुआ दिखा।
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By