गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन को जयपुर में आयोजित आइफा अवॉर्ड में पुरस्कार मिला। “लापता लेडीज” के लिए रवि किशन ने सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार जीता। इस रोल को लेकर रवि किशन को खूब सराहना मिली, लेकिन सीएम योगी ने इस सम्मान को लेकर भीड़ के सामने ही पहले उनकी खिंचाई की और फिर बधाई दी।
एक कार्यक्रम में मंच पर सीएम योगी के साथ रवि किशन भी मौजूद थे। सीएम योगी वहां गोरखपुर के लोगों को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने लोगों से पूछा, “अभी इन्हें पुरस्कार मिला है तो इन्होंने आप लोगों को दावत दी होगी? कितने लोगों को बुलाया था?” इस पर वहां मौजूद लोगों ने ‘ना’ में जवाब दिया।
सीएम योगी ने पूछा-होली पर कुछ खाया?
इसके बाद सीएम योगी ने फिर पूछा, “मुझे इन्होंने लखनऊ में बताया था कि इन्होंने लोगों को दावत दी थी। अच्छा, होली में कुछ तो खाया ही होगा आप लोगों ने?” इस पर भी लोगों ने हाथ हिलाकर ‘ना’ में जवाब दिया। लोगों का जवाब देखकर सीएम योगी हंस पड़े और बोले “अच्छा, उनको बधाई तो दे दीजिए, उन्हें पुरस्कार मिला है। कलाकार को उसकी साधना के लिए यह पुरस्कार ही उसकी सिद्धि होती है और कला का सम्मान होना चाहिए। इसलिए हम उत्तर प्रदेश में एक फिल्मसिटी बना रहे हैं।”
याहं देखें वीडियो
माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य श्री @MYogiAdityanath जी महाराज का हृदयतल से आभार आपने फ़िल्म लापता लेडीज़ में मेरे अभिनय को आईफा पुरस्कार मिलने पर अपनी शुभकामनाएँ दी । आपका प्रोत्साहन हमें बेहतर सिनेमा बनाने की प्रेरणा देता है।
---विज्ञापन---साथ ही, नोएडा में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की पहल के… pic.twitter.com/bANuQTsrE7
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 25, 2025
सीएम योगी का यह वीडियो शेयर करते हुए रवि किशन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “महाराज का हृदयतल से आभार आपने फ़िल्म लापता लेडीज़ में मेरे अभिनय को आईफा पुरस्कार मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। आपका प्रोत्साहन हमें बेहतर सिनेमा बनाने की प्रेरणा देता है। साथ ही, नोएडा में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की पहल के लिए भी आपको धन्यवाद। यह कदम न केवल भारतीय सिनेमा को नया आयाम देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाएगा।।”
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन तकिया निकला खराब तो पढ़ें CEO का जवाब, जानें गणेश सोनवणे कौन?
पहले भी सीएम कर चुके हैं रवि किशन की खिंचाई
बता दें कि सीएम योगी कई बार मंच से लोगों के बीच रवि किशन की मज़ाकिया अंदाज में खिंचाई कर चुके हैं। इससे पहले, एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मोमोज बेचने वाले एक दुकानदार से बातचीत करते हुए पूछा था, “रवि किशन जब मोमो खाने आए थे, तो पैसे भी दिए थे या नहीं?” इस दौरान वहां रवि किशन भी मौजूद थे। उन्होंने खड़े होकर जवाब दिया, “दिया तो था पैसा!” सीएम योगी और रवि किशन का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ठहाके मारकर हंस पड़े थे।