---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पास होगा 760 करोड़ रुपये निवेश, यूपी के पहले प्लास्टिक पार्क से मिलेगा रोजगार

Uttar Pradesh News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 1551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं लोकार्पण और शिलान्यास के लिए तैयार हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है। लोकार्पण और शिलान्यास की इन परियोजनाओं में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप 760 करोड़ रुपये के निवेश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 16, 2025 18:57
Uttar Pradesh News, Gorakhpur Development Authority, GDA, Plastic Park, Gorakhpur Link Expressway, उत्तर प्रदेश समाचार, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जीडीए, प्लास्टिक पार्क, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
गोरखपुर अथॉरिटी के प्रोजेक्ट का सीएम योगी शिलान्यास करेंगे

Uttar Pradesh News: औद्योगिक नक्शे पर तेजी से उभर रहे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 1551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं लोकार्पण और शिलान्यास के लिए तैयार हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है। लोकार्पण और शिलान्यास की इन परियोजनाओं में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप 760 करोड़ रुपये के निवेश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। इसके साथ ही लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे प्लास्टिक पार्क में ही केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और सीएफसी कामन फसिलिटी सेंटर का शिलान्यास भी प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश का यह पहला प्लास्टिक पार्क होगा

केंद्र सरकार के रसायन एवं पेट्रो-केमिकल्स विभाग ने प्लास्टिक के विश्व व्यापार में भारत की साझेदारी को बढ़ाने एवं क्लस्टर विकास के माध्यम से प्लास्टिक पार्क योजना विकसित की है। इस योजना के तहत देश भर में 10 प्लास्टिक पार्कों को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। इसी योजना के तहत उत्तर प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे गीडा द्वारा अधिग्रहित ग्राम नरकटहा की 88 एकड़ भूमि पर बसाया जा रहा है। गीडा में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्लास्टिक पार्क परियोजना की कुल लागत 69.58 करोड़ रुपये है, जिसमें लागत का 25 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

---विज्ञापन---

प्लास्टिक पार्क में कई यूनिट्स में उत्पादन भी शुरू

गीडा में विकसित हो रहे इस परियोजना में 92 प्लास्टिक उत्पाद की इकाइयों के लिए विभिन्न क्षेत्रफल के आवंटन के लिए उपलब्ध भूखंडों में से करीब पांच दर्जन भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। उद्यमियों के रुझान दो वर्षों में ही आवंटन के दृष्टिगत यह भारत की सर्वाधिक सफल प्लास्टिक पार्क परियोजनाओं में से एक सिद्ध हुआ है। गीडा के प्लास्टिक पार्क में कई यूनिट्स में उत्पादन भी शुरू हो चुका है। इन्हीं उत्पादनरत कंपनियों में से 120 करोड़ रुपये के निवेश की तीन इकाइयों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी के हाथों से प्रस्तावित है। इसमें प्लास्टिक पैकेंजिंग की प्रमुख कंपनी टेक्नोप्लास्ट पैकेंजिंग प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी ने 96 करोड़ रुपये के निवेश से 250 लोगों को रोजगार दिया है। इसके अलावा ओम फ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 17 करोड़ रुपये के निवेश से 50 को रोजगार तथा 7 करोड़ रुपये के निवेश से 25 लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी गजानन पॉलीप्लास्ट का भी लोकार्पण होना है।

सीएम योगी के हाथों होगा शिलान्यास

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप गीडा के सेक्टर-27 में तीन निजी कंपनियों एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड (एसएलएमजी ग्रुप) और कपिला कृषि उद्योग को भूमि आवंटित की गयी है। इससे 640 करोड़ रुपये का निवेश एवं 1200 व्यक्तियों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन प्रस्तावित है। इन तीनों इकाइयों का भी शिलान्यास सीएम योगी के हाथों प्रस्तावित है। प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सीपेट) द्वारा 16 करोड़ रुपये की लागत से स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कामन फैसिलिटी सेंटर बनाया जाना है। इसके लिए गीडा द्वारा सीपेट को पांच एकड़ भूमि निशुल्क दी गई है।

---विज्ञापन---

मूलभूत सुविधाओं की होगी व्यवस्था

गीडा प्रबंधन इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कराने की तैयारी में है। इसके साथ ही गीडा में औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट उपचार हेतु अड़िलापार में 11.15 एकड़ क्षेत्रफल के 93.52 करोड़ रुपये की लागत से सीईटीपी (कामन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट का शिलान्यास भी होना है। गीडा क्षेत्र में 281 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होना है। इसमें गीडा क्षेत्र में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत तंत्र के निर्माण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।

आवासीय योजना के तहत आवंटन पत्र का वितरण भी प्रस्तावित

गीडा के सेक्टर 11 में 400 करोड़ रुपये की कालेसर आवासीय योजना के आवंटन पत्र का औपचारिक वितरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तावित है। 110 एकड़ भूमि में विकसित इस योजना में प्रकाशित 242 भूखंडों के सापेक्ष कुल 496 आवेदन प्राप्त हुए, जिसका आवंटन, ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। इस आवासीय परियोजना से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण को लगभग 48.27 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित हुआ है।

First published on: Jun 16, 2025 06:57 PM

संबंधित खबरें