गोरखपुर में गौतस्करों ने दीपक गुप्ता नाम के युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले के मुख्य आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि STF की मुख्य आरोपी जुबैर के साथ रामपुर में मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में वह मारा गया है, जानकारी के मुताबिक, उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी था.
बताया जा रहा है कि आरोपी जुबैर कई मामलों में आरोपी था और फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपये का ईनाम भी था. रामपुर में STF के साथ उसकी मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में उसे मार दिया गया है. उसके पास एक हथियार भी बरामद हुआ है.
दीपक की मौत 15 सितंबर की रात को हुई थी. 10-12 की संख्या में पशु तस्कर गांव में दाखिल हुए थे, इस दौरान ग्रामीणों की उनके साथ झड़प हो गई थी. इउस दौरान तस्करों ने दीपक को पकड़ लिया था और दूर तक घसीटा था. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. भीड़ ने एक तस्कर को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई की थी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.
इस मामले को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ खड़े हुए थे. मामला सीएम के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण इस पर राजनीति हुई थी. घटना के बाद 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपक गुप्ता के माता-पिता से मुलाकात की थी. उन्होंने दीपक की मां को पांच लाख रुपये का चेक भी दिया था. इस दौरान परिवार की पूरी मदद का आश्वासन दिया था. इस दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी वहां मौजूद थे.
पहले कुशीनगर में पकड़े गए थे आरोपी
बता दें कि घटना के 2 दिन बाद 17 सितंबर को पिपराइच और कुशीनगर की पुलिस की टीम ने एक अभियान चलाया और कुशीनगर में एक गौतस्कर के साथ मुठभेड़ हो गई. रहीम नाम के गौतस्कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. छोटू और राजू नाम के दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जबकि दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है.