---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘धर्म भ्रष्ट कर दिए’, खुद ही हड्डी डालकर युवकों ने किया हंगामा, CCTV फुटेज से खुली पोल

गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों ने बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया गया कि सावन के महीने में उन्हें नॉनवेज परोसा गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया। लेकिन होटल मैनेजर द्वारा देखे गए CCTV फुटेज में सामने आया कि युवकों ने खुद ही नॉनवेज बिरयानी से हड्डी निकालकर वेज बिरयानी में रख दी थी ताकि वे बिल देने से बच सकें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 4, 2025 13:41
Gorakhpur Restaurant Video Viral
गोरखपुर के रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कुछ दोस्त एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे, तो खाने की एक प्लेट में हड्डी निकल आई। इसके बाद दोस्तों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने सीसीटीवी चेक किया तो बेहद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे कुछ लड़कों ने नॉनवेज बिरयानी ऑर्डर की और कुछ ने वेज बिरयानी। सभी ने खाना खाया और जब बिल देने की बारी आई तो उन्होंने एक तरकीब अपनाई। नॉनवेज वाली प्लेट से एक हड्डी का टुकड़ा निकालकर वेज वाली प्लेट में रख दिया और फिर हंगामा करने लगे।

---विज्ञापन---

बिना बिल भरे चले गए लड़के

लड़कों ने कहा कि सावन महीने में उन्हें नॉनवेज खिला दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है। सभी लड़कों ने मिलकर मैनेजर पर हावी होने की कोशिश की और वीडियो बनाने लगे। उनका प्लान था कि होटल मैनेजर डर जाएगा, माफी मांगेगा और उन्हें बिल भरने से छुटकारा मिल जाएगा। शख्स बिना बिल भरे वहां से चले भी गए।

हंगामा बढ़ता देख होटल मैनेजर ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कों को वहां से हटा दिया। लेकिन जब बाद में होटल मैनेजर ने इस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल, कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था कि लड़कों ने खुद ही हड्डी का टुकड़ा वेज बिरयानी में मिलाया था।

---विज्ञापन---

यहां देखे वीडियो

होटल मैनेजर ने न्यूज24 से बातचीत में कहा कि लड़कों की संख्या अधिक थी और वे लोग हंगामा कर रहे थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने पुलिस को बुलाया। अगर वे मारपीट या तोड़फोड़ करने लगते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस घटना से हमारी छवि खराब हो रही थी, इसलिए हमने पुलिस को तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें : 11 जिंदगियां छीनने वाले गोंडा हादसे के वीडियो और तस्वीरें आई सामने, PM मोदी ने किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लड़कों की जमकर फजीहत हो रही है। वहीं अब इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और हंगामा भी हो चुका है।

First published on: Aug 04, 2025 01:41 PM

संबंधित खबरें