Good News for Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले नौकरीपेशा और कामकाजी लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यहां के परिवहन विभाग ने शनिवार को यूपी के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) को नोएडा सिटी ऑटो यूनियम का एक मांग पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि एक जिला, एक परमिट की व्यवस्था की जाए।
पिछले माह करने वाले थे धरना प्रदर्शन
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दिनों नोएडा ऑटो यूनियन की ओर से एआरटीओ कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी, लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के कारण वह विरोध प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब ऑटो यूनियन ने शनिवार को नोएडा परिवहन अधिकारियों के साथ बैठक कर ये मांग की है।
अभी पांच परमिट किए जाते हैं जारी
जानकारी के अनुसार नोएडा में वर्तमान में ऑटो के लिए पांच परमिट नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा फेज 2, दादरी, कासना और जेवर हैं। इसके तहत चालक इन केंद्रों में 16 किमी के दायरे में अपना ऑटो चला सकता है। यानी नोएडा परमिट का ऑटो ग्रेटर नोएडा में नहीं जा सकता है। जबकि नोएडा से सटे दिल्ली में सात जिले हैं और ऑटो पूरी दिल्ली में चल सकते हैं।
एआरटीओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
शनिवार को ऑटो चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा एआरटीओ से मिला। एक जिला एक परमिट की मांग उठाई। नोएडा सीएनजी ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि एआरटीओ बातचीत के लिए आरटीए के समक्ष इस मुद्दे को रखने पर सहमत हुए हैं।
ऑटो पार्किंग के लिए भी बनें स्टैंड
इसके अलावा ऑटो यूनियन ने शहर भर में स्टैंड बनाए जाने की भी मांग की है। ताकि अनधिकृत पार्किंग के लिए चालकों पर जुर्माना न लगाया जाए। बताया गया है कि शहर में कोई ऑटो स्टैंड नहीं है। इस कारण यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी ऑटो चालकों का चालान काट देते हैं। अगर निर्धारित स्टैंड होंगे तो यह समस्या खत्म हो जाएगी।
प्रदेश सरकार लेगी निर्णय
इस मामले पर एआरटीओ (प्रशासन) सियाराम वर्मा ने कहा कि ऑटो परमिट का अधिकार क्षेत्र राज्य सरकार तय करती है। उन्होंने कहा कि ऑटो यूनियन ने एकल परमिट की मांग की है। हम निर्णय लेने के लिए आरटीए को यह मांगपत्र भेजेंगे।