UP Gonda Train Accident : यूपी के गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई, जिससे 4 यात्रियों की जान चली गई। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। कोच में बैठे कई यात्री देखते-देखते ही लहूलुहान हो गए। पहले उन्हें यह पता नहीं चला कि ये क्या हो गया। इसे लेकर अस्पताल में भर्ती यात्री मनोज पंडित ने ट्रेन दुर्घटना पर कहा कि आंधी की तरह शेर मचाते हुए तेज आवाज सुनाई दी और डिब्बे पलट गए।
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे मनोज पंडित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से आ रहा था और बिहार जा रहे था। वह जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। जब ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी तो उनकी बेटी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। वह और उनकी पत्नी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह नहीं पता चला कि हादसा कैसे हो गया?
यह भी पढ़ें : Gonda Train Accident: लहूलुहान यात्रियों को देख बेहोश हुईं एसओ, लोको पायलट की भी तबीयत बिगड़ी
#WATCH | Gonda Train Derailment | Manoj Pandit, who was travelling in the Dibrugarh-Chandigarh Express, says, “We were coming from Chandigarh and going to Bihar. We were travelling in the general coach. When our coach derailed, my child’s hand got fractured. I and my wife also… https://t.co/gtGnC8SsDY pic.twitter.com/uLYJgfbZ3v
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 18, 2024
जानें यात्री ने क्या कहा?
यात्री ने बताया कि हादसे के दौरान वह जनरल कोच की सीट पर बैठा था। अचानक से हवा और आंधी की तरह शोर मचाते हुए एक तेज आवाज आई और ट्रेन पलट गई। डिब्बा पटलते ही वह सीट से खड़ा हो गया। बेटी के हाथ से अचानक से खून निकलने लगा, जिससे देखकर वह चौंक गया कि ये कैसे हुआ? जब उसने खुद को और अपनी पत्नी को देखा तो उन्हें भी चोट लगी थी।
यह भी पढ़ें : कब और कहां हुई ट्रेन दुर्घटना, बचाव कार्य में कौन-कौन सी टीम जुटी, Video में देखें रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?
लोको पायलट ने भी किया था दावा
आपको बता दें कि इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने भी तेज आवाज सुनाई देने की बात कही थी। उन्होंने भी कहा था कि ट्रेन हादसे से पहले धमाके की तेज आवाज सुनाई दी थी। बेपटरी हुई ट्रेन हादसा या साजिश? इसे लेकर रेलवे विभाग सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रहा है।