---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

11 जिंदगियां छीनने वाले गोंडा हादसे के वीडियो और तस्वीरें आई सामने, PM मोदी ने किया ट्वीट

Gonda Accident Photo Videos: उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज हुए सड़क हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि बोलेरो कार किस तरह नहर में डूबी हुई है और लोगों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन 16 में से सिर्फ 4 लोगों की जा बचाई जा सकी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Aug 3, 2025 17:21
Gonda Accident | Yogi Adityanath | PM Modi
मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे लोग हादसे का शिकार हुए हैं।

Gonda Accident Videos Photos: उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज सुबह हुए हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुआ। 16 लोगों से भरी बोलेरो कार सरयू नहर में गिर गई। लोगों ने पुलिस और SDRF के साथ मिलकर नहर से लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 11 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी 4 घायल हुए, जिनमें से एक बच्ची ने हादसे के बारे में पुलिस और मीडिया को बताया। हादसे का शिकार हुए लोग जल चढ़ाने पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे।

क्या हुआ था गोंडा में?

SP विनीत जायसवाल ने हादसे की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि हादसे में जिंदा बची पिंकी के बयान दर्ज किए हैं। उसने बताया है कि उसका परिवार आज सुबह पृथ्वीनाथ मंदिर जाने के लिए निकला था, लेकिन इटियाथोक थाना क्षेत्र में उनकी बोलेरो कार बैलेंस बिगड़ने से सरयू नहर में गिरकर पलट गई। नहर कार में गिरते हुए उसमें पानी भरने लगा। कार के सेंट्रल लॉक लग गए थे और ड्राइवर कार के नहर में गिरने से पहले ही कूद गया था। वह बीच में थी, इसलिए ड्राइवर की साइड वाले गेट से निकलकर बाहर आ गई।

पहले ही कूद गया था ड्राइवर

पिंकी ने बताया कि ड्राइवर की साइड में बैठे 2 लोग भी बाहर निकल गए थे, लेकिन पीछे बैठे लोग बाहर नहीं आ पाए। वह चिल्लाने लगे और खिड़की तोड़ने की कोशिश करने लगे। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और नहर में कूद गए। SP विनीत जायसवाल के अनुसार, पुलिस ने ही SDRF की टीम को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कार में फंसे लोगों के चिल्लाने की आवाज बंद हो गई थी, जिससे अंदाजा हुआ कि वे लोग अब नहीं रहे। कार पूरी तरह नहर में डूब गई थी। गोताखोरों ने उसे धकेला तो वह ऊपर आई।

दम घुटने से कई लोगों की जान

SP विनीत जायसवाल के अनुसार, कार में पानी भरने और सेंट्रल लॉक लगने के कारण लोगों का दम घुटा और उनकी मौत हो गई। खिड़कियों के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। 11 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 4 घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया है।

कौन हैं हादसे का शिकार हुए लोग?

SP विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की जान गई है। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। 10 साल की रचना नहर में लापता है। मृतकों की शिनाख्त सीहागांव निवासी प्रह्लाद की 44 साल की पत्नी बीना, 22 साल की बेटी काजल, 14 साल की बेटी रिंकी, प्रह्लाद के 36 साल के भाई रामकरण, रामकरण की 34 साल की बेटी अनुसुईया, 7 साल के बेटे शुभ, 9 साल की बेटी सौम्या, प्रह्लाद के छोटे भाई रामरूप की 35 साल की पत्नी दुर्गेश नंदिनी, 14 साल के बेटे अमित के रूप में हुई। इनके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की 26 साल की पत्नी संजू और 20 साल की बहन गुड़ियां ने भी हादसे में जान गंवाई है। प्रह्लाद का बेटा सत्यम, बेटी पिंकी, पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण घायल हुए हैं।

First published on: Aug 03, 2025 04:44 PM

संबंधित खबरें