Gonda Accident Videos Photos: उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज सुबह हुए हादसे के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में हुआ। 16 लोगों से भरी बोलेरो कार सरयू नहर में गिर गई। लोगों ने पुलिस और SDRF के साथ मिलकर नहर से लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से 11 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी 4 घायल हुए, जिनमें से एक बच्ची ने हादसे के बारे में पुलिस और मीडिया को बताया। हादसे का शिकार हुए लोग जल चढ़ाने पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश : गोंडा जिले में बोलेरो गाड़ी सरयू नहर
में गिरी करीब 11 लोगों की मौत हुई। ये सभी जल
चढ़ाने के लिए मंदिर जा रहे थे।#gonda #Accident#BBNaija #earthquake pic.twitter.com/uurg3dZ4Hy---विज्ञापन---— Sonu Yadav (@SonuYadav893888) August 3, 2025
क्या हुआ था गोंडा में?
SP विनीत जायसवाल ने हादसे की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि हादसे में जिंदा बची पिंकी के बयान दर्ज किए हैं। उसने बताया है कि उसका परिवार आज सुबह पृथ्वीनाथ मंदिर जाने के लिए निकला था, लेकिन इटियाथोक थाना क्षेत्र में उनकी बोलेरो कार बैलेंस बिगड़ने से सरयू नहर में गिरकर पलट गई। नहर कार में गिरते हुए उसमें पानी भरने लगा। कार के सेंट्रल लॉक लग गए थे और ड्राइवर कार के नहर में गिरने से पहले ही कूद गया था। वह बीच में थी, इसलिए ड्राइवर की साइड वाले गेट से निकलकर बाहर आ गई।
गोंडा श्रद्धालुओं से भरी बोलेरों अनियंत्रित होकर नहर में पलटी 11 की मौत चार घायल@gondapolice #gonda #RoadAccident pic.twitter.com/aFlVfOicD3
---विज्ञापन---— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) August 3, 2025
पहले ही कूद गया था ड्राइवर
पिंकी ने बताया कि ड्राइवर की साइड में बैठे 2 लोग भी बाहर निकल गए थे, लेकिन पीछे बैठे लोग बाहर नहीं आ पाए। वह चिल्लाने लगे और खिड़की तोड़ने की कोशिश करने लगे। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और नहर में कूद गए। SP विनीत जायसवाल के अनुसार, पुलिस ने ही SDRF की टीम को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कार में फंसे लोगों के चिल्लाने की आवाज बंद हो गई थी, जिससे अंदाजा हुआ कि वे लोग अब नहीं रहे। कार पूरी तरह नहर में डूब गई थी। गोताखोरों ने उसे धकेला तो वह ऊपर आई।
Deeply saddened by the loss of lives due to an accident in Gonda, Uttar Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones in the mishap. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured… pic.twitter.com/1gIsWqYSky
— IANS (@ians_india) August 3, 2025
दम घुटने से कई लोगों की जान
SP विनीत जायसवाल के अनुसार, कार में पानी भरने और सेंट्रल लॉक लगने के कारण लोगों का दम घुटा और उनकी मौत हो गई। खिड़कियों के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। 11 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 4 घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया है।
UP के गोंडा में बड़ा हादसा
— News24 (@news24tvchannel) August 3, 2025
◆ श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत
◆ सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे, तभी यह घटना घटी #Gonda | Gonda Accident | Bolero pic.twitter.com/zr6eXFCMCA
कौन हैं हादसे का शिकार हुए लोग?
SP विनीत जायसवाल ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की जान गई है। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं। 10 साल की रचना नहर में लापता है। मृतकों की शिनाख्त सीहागांव निवासी प्रह्लाद की 44 साल की पत्नी बीना, 22 साल की बेटी काजल, 14 साल की बेटी रिंकी, प्रह्लाद के 36 साल के भाई रामकरण, रामकरण की 34 साल की बेटी अनुसुईया, 7 साल के बेटे शुभ, 9 साल की बेटी सौम्या, प्रह्लाद के छोटे भाई रामरूप की 35 साल की पत्नी दुर्गेश नंदिनी, 14 साल के बेटे अमित के रूप में हुई। इनके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की 26 साल की पत्नी संजू और 20 साल की बहन गुड़ियां ने भी हादसे में जान गंवाई है। प्रह्लाद का बेटा सत्यम, बेटी पिंकी, पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण घायल हुए हैं।