Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में शुक्रवार से 3 दिन का फैशन ज्वैलरी एंड ऐससरीज शो शुरू हो रहा है। इसमें शिल्पकार, कारीगर, उद्यमी और कई उत्पादक-निर्यातक हिस्सा लेंगे। एक ही छत के नीचे आगरा से लेकर मुंबई तक के उत्पाद की झलक मिलेगी। 200 से अधिक स्टाॅल यहां लगाई जाएंगी। 3 दिनों तक चलने वाले इस शो के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
40 देशों से आएंगे खरीदार
शो में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, अल्जीरिया, कनाडा, कोलंबिया, साइप्रस, इजिप्ट, जर्मनी, जाॅर्जिया, ग्रीस, इटली, केन्या, जापान, फ्रांस, नीदरलैंड, पोलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, सउदी अरब, सेनेगल, ताइवान, ब्रिटेन, अमेरिका, वियतनाम सहित 40 देशों के खरीदार आएंगे।
इन शहरों के हुनर का होगा प्रदर्शन
फैशन ज्वैलरी शो में आगरा, अजमेर, भोपाल, दिल्ली एनसीआर, जयपुर, कोलकाता, मेरठ, मुरादाबाद, मुंबई, पुणे, पुष्कर, संभल, वाराणसी जैसे अलग-अलग शहरों के उत्पाद की प्रदर्शनी लगेगी। देश भर के कारीगरों के जुटने पर यहां एक अच्छा कम्पटीशन देखने को मिल सकता है। मुख्य रूप से इस शो में बोल्ड फैशन स्टेटमेंट, पायल, कफलिंग, ब्रोच और बहुत कुछ प्रदर्शित किया जाएगा। फुटवियर व परिधान भी थोड़ी मात्रा में प्रदर्शित होंगे। इस शो का अयोजन हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच द्वारा किया जा रहा है।
क्या बोले ईपीसीएल के मुख्य संरक्षक?
डाक्टर राकेश कुमार ने बताया कि यह एक ऐसा शो है जहां पर भारतीय शिल्पकला का बड़े स्तर पर प्रदर्शन होगा। यहां पर पारंपरिक कला के अलावा आधुनिक डिजाइन प्रस्तुत किया जाएगा। यह ऐसा शो होगा जो कि पूरे दिल्ली एनसीआर में अपनी अलग जगह बनाएगा।