---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

शक्ति बैंड पहनते ही 40 लड़कों से अकेली निपटेगी युवती, कानपुर PSIT में बना डिवाइस

कानपुर स्थित प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(PSIT) के इनक्यूबेशन सेंटर में बने स्टार्टअप शक्ति वेयरबेल की फाउंडर डां. सृष्टि शर्मा ने बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक रिस्ट बैंड तैयार किया है। इस बैंड की मदद से एक साथ 40 लोगों को संभाला जा सकता है। इसे shaktiwearables.com ऑनलाइन पर खरीदा जा सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 12:19
Strong Women
Strong Women

बेटियों को अब किसी से डरने की बिल्कुल भी आवश्यता नहीं है। एक ऐसा रिस्ट बैंड तैयार किया गया है कि बेटियां स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकेंगी। रात के अंधेरे में भी अब बदमाशों और अनजान हमलावरों से डरने की जरूरत नहीं होगी। उनकी कलाई पर बंधा स्मार्ट वॉच के आकार का शक्ति बैंड किसी ऐसे व्यक्ति को करंट का झटका देकर शून्य कर देगा, जो उन्हें गलत इरादे से छूने की कोशिश करेगा। इस बैंड की मदद से एक साथ 40 लोगों को भी संभाला जा सकता है। इस बैंड में मौजूद जीपीएस से परिवार के सदस्यों और पुलिस तक तत्काल लोकेशन के साथ मैसेज भी पहुंच जाएगा। इस रिस्ट बैंड की एक खासियत है कि इसे पहनने वाले को करंट नहीं लगता।

1400 से ज्यादा बेटियां कर रही हैं इस्तेमाल 

---विज्ञापन---

कानपुर स्थित प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(पीएसआइटी) के इनक्यूबेशन सेंटर में बने स्टार्टअप शक्ति वेयरबेल की फाउंडर डां. सृष्टि शर्मा ने यह रिस्ट बैंड तैयार किया है। अब तक 1400 से ज्यादा लड़कियां व महिलाएं बैंड खरीद चुकी हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओं को ध्यान में रखकर ही इस रिस्ट बैंड को तैयार किया गया है।

एक बार चार्ज करने पर 70 घंटे तक करेगा काम

---विज्ञापन---

पीएसआइटी के अपर डायरेक्टर डॉ. मनमोहन शुक्ला ने बताया कि यह डिवाइस वाटरप्रूफ और शाकप्रूफ है। 30 मिनट तक चार्ज करने पर यह 70 घंटे तक काम करता है। बता दें कि फ्यूचर में अंगूठी, जूते व छड़ी में भी यह सुविधा मिलेगी।

करंट के झटके देकर लाइव लोकेशन

डॉ. सृष्टि बताती हैं कि रिस्ट बैंड को स्कवायर वेब टेक्नॉलिजी में तैयार किया गया है। इसमें लगा मोशन सेंसर पहनने वाली की धड़कन व अन्य गतिविधियों को पहचान लेगा। अगर कोई गलत नियत से छूने की कोशिश करेगा तो रिस्ट बैंड से प्रवाहित 4 हजार वोल्ट का करंट जोरदार झटका देगा। झटका लगने से हमलावर 3 से 5 मिनट के लिए शून्य हो जाएगा। साथ ही पुलिस व परिवार के सदस्यों को घटनास्थल की लाइव लोकेशन और मैसेज भी पहुंच जाएगा।

रिस्ट बैंड ऑनलाइन 3000 रुपये में भी उपलब्ध

सृष्टि ने बताया कि इसे shaktiwearables.com ऑनलाइन पर खरीदा जा सकता है। यह ऑनलाइन 3000 रुपये में उपलब्ध है। इसका नया मॉडल भी ट्रायल के बाद जल्द ही लॉन्च होने वाला है। सरकार ने इसे अपने पेटेंट भी जारी किया है। वैश्विक पेटंटे के लिए आवेदन भी किया जा चुका है। उत्तरप्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने पिछले साल लखनऊ में आयोजित स्टार्टअप मेले में इसकी सराहना करने के साथ अपने सुझाव भी दिए थे।

पीएसआइटी के चेयरमैन प्राणवीर सिंह चौहान ने कहा कि शक्ति वेयरबेल की टेक्नोलॉजी को पेटेंट मिल चुका है। इस तरह का रिस्ट बैंड अभी किसी अन्य जगह पर उपलब्ध नहीं है। यह महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी इक्विपमेंट है। अब कोई भी व्यक्ति महिलाओं तथा बेटियों को गलत इरादे से छूने की कोशिश नहीं करेगा। अगर कोई करता भी है तो इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों और पुलिस तक लोकेशन के साथ तत्काल मैसेज पहुंच जाएगा।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें