Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक युवती को रैपिडो एप के एक ड्राइवर की शिकायत करना महंगा पड़ गया। युवती ने रैपिडो चालक द्वारा 50 रुपये अधिक लेने की शिकायत करने के लिए गूगल से रैपिडो का कस्टमर केयर नंबर लिया था। जिसके बाद वह ठगों के चंगुल में फंस गई। इस दौरान आरोपियों ने युवती को चालक की शिकायत करने की बात कहते हुए एक एप डाउनलोड कराया। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने युवती का मोबाइल हैक करके खाते से लगभग 1.25 लाख रुपये उडा दिए। रुपये कटने के मैसेज आने पर पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। इस मामले में पीड़िता ने गाजियाबाद पुलिस से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साइबर ठगों ने दो लोगों से 18.30 लाख रुपये ठगे, ऐसे बनाया धोखाधड़ी का शिकार
गूगल से लिया था कंपनी का नंबर
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में उमरा अपने परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि उमरा गाजियाबाद के मसूरी में जॉब करती है। उमरा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होने दिल्ली जाने के लिए रैपिडो एप से कैब बुक की थी। युवती का कहना है कि दिल्ली जाने पर रैपिडो चालक ने उनसे एप में दिखाए गए किराए से 50 रुपये अधिक लिए थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। चालक ने इस मामले में कंपनी से बात करने के लिए कहा था। जिसके बाद उन्होने गूगल सर्च से रैपिडो कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और एक नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख हड़पे, जानिए आप कैसे रह सकते हैं सुरक्षित
मोबाइल हैक करके निकाले रुपये
पीड़िता ने बताया कि वह नंबर तो नहीं मिला, मगर उसके बाद उनके पास एक अनजान नंबर से व्हट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को रैपिडो का कर्मचारी बताया था। इस दौरान आरोपी ने उस चालक की शिकायत करने के लिए एक एप डाउनलोड कराया। जिसके बाद आरोपी ने उन्हे एक लिंक भेजा। युवती ने लिंक पर क्लिक किया तो आरोपी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया और कुछ ही देर में उनके खाते से 1.25 लाख रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आए तो उन्हे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़िता ने खोड़ा थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दो लोगों से बीमा पॉलिसी के नाम पर 44 लाख की ठगी, जानिए कैसे की धोखाधड़ी