Ghaziabad News: गाजियाबाद के पॉश कॉलोनी कही जाने वाली वैशाली कॉलोनी में इन दिनों लोगों को गंदे पानी की सप्लाई के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैशाली की सेक्टर-3 के लोगों पिछले काफी समय से दुषित पानी की समस्या से परेशान हो रहें है, मगर नगर निगम और जल निगम विभाग द्वारा यहां के लोगों की समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सेक्टर-3 के निवासियों का कहना है कि नल से आने वाले पानी गंदा है और बदबू भी आती है। ऐसे में यहां के लोगों के सामने बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है।
कई बार की शिकायत, नहीं हुआ समाधान
गाजियाबाद वैशाली सेक्टर-3 के निवासियों का कहना है कि यह समस्या काफी समय से है। यह पानी ना तो पीने लायक है और ना ही किसी अन्य उपयोग में लेने लायक है। यहां के लोगों ने एक बार अधिकारियों से इस समस्या को लेकर बात की और शिकायत की है। इसके अलावा विभाग के पोर्टल पर भी दुषित पानी के बारे में शिकायत की, मगर बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। लोगों का कहना है कि पानी इतना गंदा आता है कि दो से तीन दिनों में टंकी को साफ करना पड़ता है। पानी इतना गंदा आता है कि बच्चों के बीमार होने का भी खतरा बना रहता है।
वसुंधरा के कुछ क्षेत्रों में भी समस्या
सेक्टर-3 के निवासियों का कहना है कि कुछ समय पहले गंगाजल प्लांट की मरम्मत के लिए सप्लाई रोकी गई थी, मगर उसके बाद भी पानी की गुणवक्ता में कोई सुधार नजर नहीं आया। वैशाली सेक्टर-3 के अलावा वसुंधरा के कुछ क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय पानी की आपूर्ति कई बार बाधित हो जाती है, जिसके कारण परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि पूराने हो चुकें पाइपों को तुरंत बदला जाए और पानी की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच की जानी चाहिए। कहा कि लोगों की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए।