Ghaziabad News: हर वर्ष गाजियाबाद से लाखों की संख्या में बहने रक्षाबंधन के पर्व पर रोडवेज बसों द्वारा सफर करती हैं। हर साल बहनों को सुविधा देने के लिए और सफर को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम द्वारा भी अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाता है, मगर इसके बाद भी कई बार बसों में महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रक्षाबंधन पर्व के दौरान गाजियाबाद सहित एनसीआर से काफी संख्या में लोग अपने गांव या बहने अपने भाईयों के घर राखीं बधवाने के लिए जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद परिवार निगम ने इस बार पहले से तैयारी कर ली है और रक्षाबंधन पर्व के लिए रोडवेज बसों के 250 से अधिक अतिरिक्त फेरे लगाने का की तैयारी की है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से प्रदेश के 8 जिलों के लिए दौडे़ंगी 20 एसी बसें, जानिए पूरी डिटेल
9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व
रक्षाबंधन का त्योहार इस वर्ष 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर्व से पहले ही लोग अपने गांव की और बहने अपने भाइयों के पास जाने की तैयारी करने में लग जाती हैं। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को पड़ रहा है। जिसके कारण शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। ऐसे में अधिकतर लोग शुक्रवार को छुट्टी लेकर एक लंबे वीकेंड पर अपने घर जाने का प्लान बना सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद परिवहन निगम द्वारा अपने सभी डिपो गाजियाबाद, लोनी, साहिबाबाद, हापुड़, खुर्जा, बुलंदशहर और सिकंदराबाद आदि के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डिपो में खराब या सही कंडीशन में जो बस नहीं है, उसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ, गाजियाबाद में चुनिंदा रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें-कितना होगा किराया
बसों के 250 से अधिक अतिरिक्त फेरे लगाने की तैयारी
गाजियाबाद परिवहन निगम द्वारा रक्षाबंधन पर्व को लेकर 6 अगस्त से 9 अगस्त तक रोडवेज बसों के 250 अतिरिक्त फेरे लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए निगम द्वारा कौशांबी-लखनऊ रूट पर 30 बसें, कौशांबी-बरेली रूट पर 40 बसें, कौशांबी-हल्द्वानी रूट पर 10 बसें, कौशांबी-बदायूं रूट पर 70 बसं, कौशांबी-मैनपुरी रूट पर 44 बसें, कौशांबी-कानपुर रूट पर 16 बसें और कौशांबी-अलीगढ़-एटा रूट पर 40 बसें आरक्षित की गई है। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को रक्षाबंधन पर्व को लेकर सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी रूटों पर बसों के अतिरिक्त चक्कर लगवाए जाएंगे।