Ghaziabad News: गाजियाबाद में शुक्रवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जनपद के काफी संख्या में शिक्षक, सरकारी कर्मचारी और कर्मचारी संगठनों के सदस्य एक साथ एकत्र हुए। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन OPS की बहाली की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी लोग एकत्र होकर जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचे और मुख्यमंत्री का नाम अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रधाशसन के अधिकारियों को सौंपा।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के डीएम बने रविन्द्र मंदर, दीपक मीणा को गोरखपुर का बनाया गया जिलाधिकारी
पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अटेवा के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि नई पेंशन योजना NPS कर्मचारी के हित में नहीं है और असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद पेंशन के नाम पर बहुत कम धनराशि दी जाती है। जिससे बुढ़ापे के जीवन में काफी दिक्कतें होती है। प्रदर्शन के दौरान अटेवा के जिला महामंत्री रामशेष वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में राशन से लेकर पेंट्रोल तक हर चीजों की कीमत बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली ही इस समस्या का समाधान है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर 2 दिन से धरने पर बैठे पार्षदों का धरना समाप्त, जानिए क्या हैं मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा ज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी देते हैं कहा कि अगर पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गया, तो अटेवा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष गीता ढींगरा, पारस, अमित सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा NCR का नया चेहरा, इस नगर पंचायत के 10 से अधिक गांव हो सकते हैं शामिल