---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर, पूर्वांचल और उत्तरांचल भवन में कर सकेंगे निजी कार्यक्रम जानिए डिटेल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शहर वासियों को अब सस्ती दरों पर अपने निजी कार्यक्रम करने के लिए भवन उपलब्ध हो सकेंगे। गाजियाबाद के अर्थला और नंदग्राम में बने पूर्वांचल और उत्तरांचल भवन में कार्यक्रमों के लिए 1 सितंबर से बुकिंग शुरू की जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Jul 30, 2025 19:15
Ghaziabad Municipal Corporation, councilors in Ghaziabad Municipal Corporation, BJP, UP News, Ghaziabad News
गाजियाबाद नगर निगम

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। शहर वासियों को अब सस्ती दरों पर अपने निजी कार्यक्रम करने के लिए भवन उपलब्ध हो सकेंगे। गाजियाबाद के अर्थला और नंदग्राम में बने पूर्वांचल और उत्तरांचल भवन में कार्यक्रमों के लिए 1 सितंबर से बुकिंग शुरू की जाएगी। इन दोनों ही भवनों की देखभाल और रखरखाव गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इन भवनों के संचालन के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया गया है। इन भावनों को कितने किराए पर दिया जाएगा, इसका निर्णय भी जल्दी नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक करके लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर गाजियाबाद बनेगा NCR का नया चेहरा, जानिए कौन-कौन से क्षेत्र होंगे शामिल

---विज्ञापन---

अर्थला में बना है पूर्वांचल भवन

गाजियाबाद के अर्थला में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बना पूर्वांचल की हालत कुछ समय पहले काफी बदहाल हो गई थी। गाजियाबाद में पूर्वांचल भवन एक साल पहले बना था, लेकिन सही रखरखाव और अनदेखी के चलते काफी समय से भवन वीरान पड़ा था। पूर्वांचल भवन तैयार होने के बाद नगर निगम ने इसके संचालन का काम निजी हाथों में देने की योजना बनाई थी, जिसका लोगों ने विरोध किया था। लोगों का कहना था कि इससे समाजिक भावनाएं जुड़ी हैं। यह भवन सांस्कृतिक प्रतीक है, जहां पूर्वांचल समाज के लोग अपने धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर सकें। अब इस भवन को एक सितंबर से किराए पर देने की योजना पर काम किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के पार्कों का होगा सुन्दरीकरण, जीडीए ने बनाया खास प्लान, जानिए क्या है डिटेल

नंदग्राम में बना है उत्तरांचल भवन

गाजियाबाद के नंदग्राम में 1661.91 वर्गमीटर में जगह में उत्तरांचल भवन बनाया गया है। इस भवन में दो हाल बनाए गए हैं। इसमें एक हाल 320 वर्गमीटर का होगा और दूसरा 151.81 वर्गमीटर का है। इस भवन की क्षमता लगभग 600 लोगों की है। इसके अलावा इस भवन में 231 वर्गमीटर की एक लाबी का भी निर्माण गया है। इसके अलावा प्रथम तल पर तीन वीआइपी लांज, एक कांफ्रेंस हाल और चार कमरों की व्यवस्था है। 575 वर्गमीटर जगह पर ग्रीन एरिया बनाया गया है। वहीं इस भवन को भी अब शहर के लोगों को 1 सितंबर से किराए पर देने की तैयारी है, ताकि लोग धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा अपने निजी कार्यो के लिए भी इन भवनों को बुक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद शहर के प्रवेश द्वारों का होगा सौंदर्यीकरण, जानिए किन 5 जगहों का किया गया चयन

First published on: Jul 30, 2025 07:15 PM

संबंधित खबरें