Ghaziabad News: गाजियाबाद शहर से जुड़े गांवों और कस्बों में रहने वाले ग्रामीणों को भी अब शहर के मुख्य मार्गो से जोड़ने और उन्हें भी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से यात्रियों के लिए मिनी बस सेवा शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए 25 बसे शासन से मिलनी थी। जिनमें से 20 बसें गाजियाबाद को मिल चुकी है और अब यात्रियों को अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। यह बसें कौशांबी डिपो के अलावा हापुड़, लोनी और खुर्जा से भी चलाई जा रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी आसानी से शहर आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad news: मोदीनगर के इन तीन गांवों में दौड़ेगी मिनी बसें, 13 हजार से अधिक आबादी को होगा फायदा
25 में से 20 मिनी बसे मिली
UPSRTC के अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से अब यात्रियों के लिए मिनी बस सेवा का सफर शुरू हो चुका है। परिवार निगम से चार मिनी बसे दी गई है। यह मिनी बसें कौशांबी से सौंदा और कौशांबी से अमराला रूट पर चलाई जा रही हैं। चलाई गई इन मिनी बसों में 42 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क पर परिवहन निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी बेहतर कनेक्टिविटी देने और उन्हें भी शहर के मुख्य सड़कों से जोड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद ग्रामीण रूटों का सर्वे किया गया था। सर्वे के बाद मुख्यालय को 25 मिनी बसों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें से गाजियाबाद को 20 बसे मिल चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रक्षाबंधन पर बहनों को नहीं होगी परेशानी, परिवहन विभाग ने की ये तैयारी
इन रूटों पर चल रही बसें
गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो से सौंदा गांव, गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से अमराला गांव, हापुड़ से आसरा-मुरादपुर-नोएडा, हापुड़ से बझेड़ा- इकलेडी-मेरठ, हापुड़ से पिलखुआ-कौशांबी, हापुड़ से छपरौली-कौशांबी, हापुड़ से अलीपुर-कौशांबी, हरमपुर से लोनी-गाजियाबाद, सिरोरा से सलेमपुर-गाजियाबाद, लोनी बस डिपो से चांदी नगर, कोतवालपुर से गाजियाबाद, नसराबाद से लोनी-गाजियाबाद रूट पर फिलहाल बसें चलाई जा रहीं हैं।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से प्रदेश के 8 जिलों के लिए दौडे़ंगी 20 एसी बसें, जानिए पूरी डिटेल