---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में भतीजे ने ली चाचा की जान, परिवार में मचा कोहराम

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Apr 15, 2025 18:19
Ghaziabad crime
Ghaziabad crime

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद में एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में पता चला है कि चाचा का अपने भतीजे से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तालिब ने फोन कर बुलाया था कारखाने

---विज्ञापन---

एसीपी मसूरी लिपी नागायच ने बताया कि अफजाल और तालिब चाचा-भतीजे हैं। दोनों का डासना स्थित पैतृक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार की दोपहर तालिब ने अपने चाचा अफजाल को फोन कर रफीकाबाद स्थित अपने लोहे के कारखाने में बुलाया। दोनों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान तालिब ने अफजाल के सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी। घायलावस्था में अफजाल जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद तालिब ने कारखाने में रखे हथौड़े से अफजाल के सिर पर वार किए।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

---विज्ञापन---

एसीपी ने बताया कि आरोपी तालिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही खून से सना हथौड़ा और तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है।

First published on: Apr 15, 2025 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें