Kanwar Yatra 2025: गाजियाबाद के मोदीनगर में रविवार शाम उस समय हंगामा हो गया, जब डिवाइडर पर आराम कर रहे एक कावड़िए को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान कार की टक्कर से कावड़िया दूर जाकर गिरा और उसकी कावड़ भी टूट गई। मामला की जानकारी होने पर काफी संख्या में कावड़िया एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। बताया गया है कि इस दौरान कांवड़ियों ने कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने कावड़िए को थाने से जल लाकर दिया और दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।
दिल्ली-मेरठ हाइवे पर मोदीनगर में हुई घटना
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उत्तम नगर निवासी नितिन कुमार हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली लौट रहे थे। बताया गया है कि रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे वह दिल्ली मेरठ हाईवे पर मोदीनगर के सुमन सिनेमा हॉल के सामने डिवाइडर पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान एक कार चालक का नियंत्रण बिगड़ने से उसकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण कार की टक्कर वहां आराम कर रहे कांवड़िए नितिन को भी लग गई। जिसके कारण वह दूर जाकर गिरे और उनकी कावड़़ भी टूट गई। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में कावड़िया एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।
कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए कावड़िया
बताया गया है कि घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में भी तोड़फोड़ कर दी। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत मोदीनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कावड़ियों को किसी तरह शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कावड़िया नितिन कुमार को थाने से लाकर नया जल दिया और उन्हें दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार डिवाइडर से टकराई थी। इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। मामले में जांच की जा रही है।