---विज्ञापन---

गाजियाबाद: जासूसी के आरोप में विदेश मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार, कराची भेजता था ‘सीक्रेट’

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय के लिए काम करने वाले एक शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को इंटेलिजेंस ब्यूरो से इनपुट मिलने के बाद नवीन पाल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से पकड़ा गया था। नवीन पाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 11, 2023 14:11
Share :
MEA employee arrested, MEA employee espionage case, passes information to Karachi, Ghaziabad news

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय के लिए काम करने वाले एक शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को इंटेलिजेंस ब्यूरो से इनपुट मिलने के बाद नवीन पाल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र से पकड़ा गया था।

नवीन पाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उसने विदेश मंत्रालय के दस्तावेजों और जी20 बैठक से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के कराची में एक व्यक्ति को दी थी। सूचना व्हाट्सएप के जरिए दी गई थी।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में आया था कर्मचारी

जांच के दौरान पता चला कि नवीन पाल सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के संपर्क में आया था। फिर वह उससे व्हाट्सएप के जरिए बात करने लगा।

शुरुआत में महिला का नंबर उत्तर प्रदेश के बरेली का पाया गया। हालांकि, नंबर का आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर वह कराची का निकला।

---विज्ञापन---

नवीन के मोबाइल में मिले विदेश मंत्रालय और जी20 से जुड़े दस्तावेज

पुलिस को नवीन के मोबाइल फोन पर विदेश मंत्रालय और जी20 से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले। पुलिस ने बताया कि फाइलें ‘सीक्रेट’ नाम से सेव की गई थीं।

इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि वे राजस्थान के अलवर की एक महिला की भी तलाश कर रहे हैं, जिसने नवीन के खाते में डिजिटल रूप से कुछ राशि ट्रांसफर की थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 11, 2023 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें