Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद में पुलिस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बार कांवड यात्रा को लेकर डेढ़ हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्लान है। इसके अलावा पूरे कांवड़ मार्ग की ड्रोन कैमरों से भी लगातार निगरानी की जाएगी। वहीं कांवड़ यात्रा को सुरक्षित रूप से कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 10 हजार कांवड़ मित्र भी बनाए जाने का प्लान है। बनाए जाने वाले कांवड़ मित्रों को विभाग द्वारा आईडी कार्ड भी दिए जाएंगे। ताकि कांवड़ियों की भीड़ में इनकी पहचान हो सके।
तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में दो जगह घटनाएं हो गई थी। जिनको देखते हुए इस बार पुलिस द्वारा सुरक्षा के ओर कड़े इंतजाम किए जा रहे है। जहां पिछले साल कांवड़ मार्ग पर एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, वहीं इस बार सुरक्षा को लेकर इनकी संख्या डेढ़ हजार कर दी गई है। इसके अलावा शहर से गुजरने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार कांवड़ मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जाएगी। वहीं मेरठ तिराहे पर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और लगभग तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया जा सकता है।
11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा आने वाली 11 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी अपनी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा कड़े इंतजाम किए जा रहे है। सदी वर्दी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कांवड़ मार्ग पर लगाई जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग बने अवैध कटों को भी बंद किया जाएगा और जिन मार्गो पर वन-वे की जरूरत होगी वहां पर ट्रैफिक वन-वे किया जाएगा।