---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में हुई झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, जलभराव से उठानी पड़ी परेशानी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे से भी शहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। सुबह से दोपहर बाद तक कहीं तेज कहीं हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा। इसके अलावा शहर में कई जगह हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 29, 2025 19:05
Ghaziabad News, Ghaziabad weather, Weather Updates, Today's Weather, Kanwariyas, Kanwar Yatra 2025, Ghaziabad, Ghaziabad Latest News, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद, गाजियाबाद ताजा खबर, गाजियाबाद मौसम, मौसम अपडेट, आज का मौसम, कांवड़ियां, कांवड़ यात्रा 2025
Ghaziabad Weather

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को सोमवार शाम को हुई बारिश के बाद से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसके बाद मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे से भी शहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। मंगलवार को सुबह से दोपहर बाद तक कहीं तेज कहीं हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा। इसके अलावा शहर में कई जगह हुए जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है। कई स्थानों पर जलभराव में गाड़ियों को भी निकलने में काफी परेशानी हुई। देश शाम तक सड़कों से बारिश का पानी हटा, हालाकि कुछ स्थानों पर शाम तक भी पानी भरा रहा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों तक गाजियाबाद में ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।

गर्मी से मिली राहत, मगर जल भराव ने किया परेशान

---विज्ञापन---

सोमवार शाम को हुई कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर हुई तेज बारिश से मौसम बदल गया । इससे पहले पिछले दो दिनों से सुबह से ही तेज धूप खिल जाती थी। जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। सोमवार को शाम आते-आते में मौसम में बदलाव हो गया और बारिश से मौसम सुहाना हो गया। वहीं मगंलवार को सुबह के समय से आसमान पर बादल छाए रहे। मंगलवार सुबह को शहर का तापमान लगभग 27 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके बाद दोपहर तक हुई झामझम बारिश ने लोगों को राहत दिलाई। मंगलवार को हुई बारिश से शहर के मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी समेत शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके अलावा मोदीनगर थाने में जलभराव होने के कारण पुलिसकर्मियों को भी समस्या का समाना करना पड़ा। थाना परिसर में कई फुट पानी भरने से आने-जाने में भी परेशानी हुई।

आने वाले दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

---विज्ञापन---

गाजियाबाद सहित एनसीआर और देश के अधिकांश हिस्सों में अभी मानसून सक्रिय है। इसके बाद भी गाजियाबाद सहित एनसीआर में बारिश कम हो रही है। गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। सोमवार शाम के समय एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद मंगलवार को भी सुबह से दोपहर बाद तक हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने सोमवार शाम से गाजियाबाद सहित आस-पास के जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। गाजियाबाद सहित एनसीआर में आने वाले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके अलावा आस-पास के जिलों सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी में बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी और उमस से राहत, जानिए कैसा रहेगा कल का मौसम

First published on: Jul 29, 2025 07:05 PM

संबंधित खबरें