Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हत्या का मामला सामने आया है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में एक शख्स ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक के तौर पर हुई है। हत्या को उसके पड़ोसी अंकित पांचाल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को आरोपी ने अपने ही घर में 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया। आरोपी ने बेड को गड्ढे के ऊपर लगा दिया। दीपक और अंकित पहले दोस्त थे और साथ में इंटीरियर डिजाइनिंग और पीवीसी पैनल का काम करते थे। कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें:MUDA घोटाले के मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को मिली बड़ी राहत, लोकायुक्त ने दी क्लीन चिट
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक ने अपने काम के लिए 5 से 7 लाख रुपये इकट्ठा किए थे। अंकित ने दीपक को अपने घर बुलाया और इसी पैसे के लालच में दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी अंकित को पता चला था कि दीपक के पास लाखों रुपये हैं। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पैसे लूटने की साजिश रची। दीपक जैसे ही अंकित के घर पहुंचा, आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। उसके फोन का पासवर्ड लिया और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को कमरे के अंदर ले गए।
फोन से पैसे ट्रांसफर कर साथियों में बांटे
इसके बाद बेड को हटाकर लगभग 8 फीट गहरा गड्ढा खोदा। बाजार जाकर एक बोरी नमक लेकर आए। शव को गड्ढे में दबाकर नमक छिड़क दिया। इसके बाद ऊपर बेड लगा दिया, किसी को भी इसकी भनक नहीं लगे, आरोपी अंकित बेड के ऊपर सो भी गया। पुलिस के मुताबिक हत्या का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी के पिता पप्पू पांचाल को घर में एक जगह ताजा मिट्टी नजर आई। इसके बारे में उन्होंने आरोपी से पूछा तो वह कोई जवाब दिए बिना फरार हो गया। शक होने पर उन्होंने अपने दूसरे बेटे को इसकी सूचना दी।
उसने पुलिस को सूचना दी, जब खुदाई करवाई गई तो मृतक का शव बरामद हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दीपक के फोन से 40 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर अपने साथियों में बांट लिए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। दीपक शादीशुदा था, जिसके 3 बच्चे हैं। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के अनुसार पुलिस जल्द फरार आरोपियों को दबोच लेगी।