Ghaziabad News: गाजियाबाद में पारिवारिक विवाद के दौरान एक इंजीनियर बहु पर अपनी सास के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस दौरान आरोपी बहू ने सास के बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट की। जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद कवि नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच करने में जुट गई है।
बहू भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले सतपाल सिंह हाल में अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहते हैं। बताया गया है कि उनका बेटा गुरुग्राम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है। कुछ साल पहले ही उनके बेटे की शादी आकांक्षा नाम की युवती से हुई थी। बताया जा रहा है की आकांक्षा भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत और हाल में वर्क फ्रॉम होम कर रही है। आकांक्षा के ससुर का आरोप है कि उनकी बहु आकांक्षा लगातार उन्हे परेशान करती है और घर में विवाद रहता है। गृह क्लेश के कारण उनका बेटा भी घर नहीं आता है।
मारपीट का वीडियो आया सामने
आकांक्षा के ससुर सत्यपाल सिंह के अनुसार, उनकी बहू फिलहाल घर पर ही रह रही है। उनकी तीन बेटियां हैं और तीनों की शादी हो चुकी है। उनकी बहू आकांक्षा पिछले 1 साल से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। आरोप है कि 1 जुलाई को आकांक्षा ने अपनी सास सुदेश के साथ कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बहू ने सास को बाल पड़कर घसीटा। यह मारपीट की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट की घटना का 1 मिनट 20 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।