---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

GDA Scheme: गाजियाबाद में ‘सस्ते’ प्लॉट खरीदने का मौका, जानें आवेदन फॉर्म से जुड़ी जानकारी

Ghaziabad Development Authority: गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत कई कामों के लिए आप प्लॉट खरीद सकते हैं।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 17, 2025 13:46
Ghaziabad Development Authority

Ghaziabad Development Authority: गाजियाबद में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने वैशाली, इंद्रप्रस्थ, इंदिरापुरम और कोयल एंक्लेव में प्लॉट की स्कीम निकाली है। यहां पर आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट दोनों की खरीदे जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। प्राधिकरण ने 3 जरूरी तारीखें बताई हैं, जिनकी जानकारी आवेदन करने वालों को होनी चाहिए। अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है, तो इसके लिए फॉर्म कहां से मिलेंगे, इससे जुड़ी जानकारी भी पढ़ लें।

कहां पर कितने प्लॉट?

इन्द्रप्रस्थ योजना पॉकेट-एच में 22 व्यवसायिक प्लॉट, इन्दिरापुरम योजना न्यायखण्ड-1 में व्यवसायिक प्लॉट और 1 हॉस्पिटल प्लॉट, इन्दिरापुरम ज्ञानखण्ड-4 में बने हुए घर दिए जा रहे हैं। वहीं, इन्दिरापुरम योजना शक्ति खण्ड-4 में 1 क्योस्क प्लॉट, इन्दिरापुरम ज्ञानखण्ड-3 में 18 दुकान के लिए प्लॉट और 5 कन्वीनियेन्ट शॉपिंग प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए लाई गई नई टेक्नोलॉजी, जानें क्या होगा फायदा

वैशाली योजना सैक्टर-3 में 1 सामुदायिक केन्द्र के लिए प्लॉट,1 हाईस्कूल प्लॉट और 1 नर्सिंग होम प्लॉट, वैशाली योजना सैक्टर-6 में सामुदायिक केन्द्र प्लॉट, 1 ओल्ड ऐज होम के लिए प्लॉट और 1 हेल्थ सेंटर प्लॉट, कर्पूरीपुरम योजना में 1 आर्ट गैलरी के लिए प्लॉट, 1 होटल के लिए और 1 ओल्ड ऐज होम के लिए प्लॉट निकाला गया है। इसके अलावा भी बहुत से प्लॉट हैं, जिनकी जानकारी GDA की आधिकारिक साइट से ली जा सकती है।

---विज्ञापन---

कैसे करें आवेदन?

स्कीम की शुरुआत 9 मई से हो चुकी है। इसके तहत 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, प्राधिकरण ने 28 मई को नीलामी की तारीख तय की है। नीलामी का आयोजन हिंदी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में ही किया जाएगा। आवेदन करने के लिए फॉर्म HDFC बैंक से लिए जा सकते हैं। इसमें मांगी गई जानकारियां भरने के बाद फॉर्म जमा कर दें। प्लॉट की कीमत जानने के लिए https://gdaghaziabad.in/ पर जा सकते हैं, जहां पर हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर- 0120-4418384 या ईमेल- halpilinegdag@gmail.com 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: चौथी मंजिल से गिरी महिला की वीडियो वायरल, लोनी बॉर्डर क्षेत्र का मामला

 

First published on: May 17, 2025 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें