Ghaziabad News: गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य जिलों की पुलिस भी लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और ऐसे अपराधियों को पड़कर जेल में डाल रही है, मगर इसके बाद भी एनसीआर क्षेत्र में साइबर अपराध की घटनाएं रुकना का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यापारी से 1.25 करोड रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने गाजियाबाद पुलिस से गुहार लगाई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई दोस्ती
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में नरेश अपने परिवार की साथ रहते हैं। बताया गया है कि नरेश व्यापारी हैं। कुछ दिनों पहले उनकी सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला से जान पहचान हुई। इस दौरान महिला ने उनसे बातचीत शुरू कर दी और दोस्ती कर ली। इसके बाद महिला ने पीड़ित कारोबारी को शेयर ट्रेडिंग में मोट मुनाफा होने की बात करते हुए अपने जाल में फसाया और उन्हें शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए दबाव बनाने लगी।
मुनाफे के नाम पर शुरू में भेज 50 हजार रुपए
इसके बाद आरोपी महिला ने उन्हें अपने झांसे में लेकर एक मोबाइल एप भी डाउनलोड कराया। जिसके बाद उनसे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रकम निवेश कराई। बताया गया है कि आरोपियों ने उनका भरोसा जीतने के लिए शुरू के कुछ निवेश पर 50 हजार रुपए का मुनाफा बताते हुए भी उनके खाते में भेजा था। भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने कई बार निवेश कराकर पीड़ित से 1.25 करोड़ रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। बाद में ठगी का एहसास होने पर पीड़ित व्यापारी ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।