Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आरोपी ने घर में अकेली 14 वर्षीय किशोरी के साथ चाकू के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता रहा। तभी हिम्मत करके किशोरी ने शोर मचा दिया। बच्ची के शोर को सुनकर उसकी दादी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर आरोपी दोनो को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।
विरोध करने पर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी एक रिश्तेदारी में गया हुआ था। उसके घर पर उसकी 14 वर्षीय बेटी और उसकी दादी थी। रात के समय उन्हे घर वापस लौटने में देरी हो गई। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उनके घर में घुस गया और उनकी 14 वर्षीय बेटी को चाकू के बल पर आतंकित करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि इस दौरान किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की और चाकू के बल पर जान से मारने की धमकी दी।
दादी ने की आरोपी को पकड़ने की कोशिश
पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने किशोर के साथ विरोध करने पर मारपीट की। इस दौरान किसी तरह किशोरी ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। बेटी के शोर को सुनकर उसकी दादी मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर आरोपी युवक दोनो को धक्का देते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।