Ghaziabad News: गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में पिछले 24 जुलाई को SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर नगदी और गहनों की लूट को अंजाम दिया था। इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई थी। पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गए गहने और चोरी की बाइक भी बरामद की थी। आरोपियों को SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस और चोरी की बाइक उपलब्ध कराने वाला एक आरोपी तभी से फरार चल रहा था। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा लुटेरा, गोली लगने से हुआ घायल
24 जुलाई को मानसी ज्वेलर्स पर हुई थी लूट
गाजियाबाद के साहिबाबाद सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि बीती 24 जुलाई को थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित मानसी ज्वेलर्स के मालिक को अवैध हथियार दिखाकर दुकान के अन्दर SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस में दो बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूटपाट करने के संबध में थाना लिंक रोड में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तभी से घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगी हुई थी। बीते गुरुवार को डीसीपी ट्रांस हिण्डन स्वाट टीम के निरीक्षक अनिल कुमार को सूचना मिली कि लूट करने वाले आरोपी बाइक से सवार होकर वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली को जाने वाले है। इसी सूचना पर तुरंत स्वाट टीम और थाना प्रभारी लिंक रोड, स्वाट टीम ट्रांस हिन्डन जोन टीम संयुक्त रूप से वसुंधरा फ्लाईओवर की नीचे चेकिंग करने लगी। तभी पुलिस ने कबुल नगर बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर निवासी कपिल कुमार और कपसाड थाना सरधना जनपद मेरठ निवासी मनीष उर्फ मोनू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में ज्वेलर्स की दुकान में लूट करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, 50 हजार नगद और गहने बरामद
आरोपी ने कराई थी SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस उपलब्ध
साहिबाबाद एसीपी श्वेता कुमारी यादव के अनुसार, सोमवार देर रात स्वाट टीम और लिंक रोड थाना पुलिस टीम औद्योगिक क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। बाइक सवार ने रूकने के बजाए बाइक घुमा ली और भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को पीछा शुरू किया। अपने को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम कीओर से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी बहेटा हाजीपुर, गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ही लूट करने वाले बदमाशों को SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस उपलब्ध कराई थी। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक और 6 हजार रुपये नगद बरामद किए है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में रक्षाबंधन से 8 दिन पहले IB कर्मचारी और बहन की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, जांच में जुटी पुलिस










