Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहर में लगातार अवैध निर्माण और अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है। बिना मानचित्र की स्वीकृति कराय बनाई गई एक चार मंजिला इमारत और दुकानों पर जीडीए द्वारा कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण द्वारा 2023 में इसके खिलाफ बाद दायर किया गया था। महिंद्रा एंक्लेव में किए गए इस अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस बल की मौजूदगी में जीडीए ने सीलिंग की कार्रवाई की है।
पुलिस बल भी रहा मौजूद
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जॉन चार में आने वाले महेंद्र एनक्लेव में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना मानचित्र के अवैध रूप से तैयार की गई एक इमारत को सील किया है। इसके अलावा इसमें बनाई गई चार दुकानों पर भी सील लगाई गई है। बताया गया है कि महिंद्रा एंक्लेव के एक भूखंड में बिना प्राधिकरण से नक्शा पास कराय यहाँ निर्माण कार्य कराया गया था। जिसकी जानकारी होने पर प्राधिकरण द्वारा 2023 में इसके खिलाफ वाद भी दायर किया गया था।
मई 2023 में हुए थे ध्वस्तीकरण के आदेश
बताया गया है कि मई 2023 में इस निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश भी हुए थे। इसके बाद गुरुवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस इमारत और यहां बनी तीन दुकानों पर सील लगा दी। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। इस दौरान निर्माण करने वाले लोगों ने जीडीए की कार्रवाई का विरोध भी किया, मगर पुलिस बल ने उन्हें समझा कर शांत कर दिया।