CM Yogi Adityanath Big Announcement on Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे अब बिजनौर से होकर गुजरेगा। पिछले कुछ समय से लोग इस बात का विरोध कर रहे थे कि गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर की जगह मुजफ्फरनगर से निकाला जा रहा है। इतना ही नहीं, एक हफ्ते पहले बिजनौर में योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पत्रकारों ने इस मुद्दे पर घेरा था। इसके अलावा, बिजनौर के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से जोड़ा जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय@MYogiAdityanath जी का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने बिजनौर की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकालने की संस्तुति प्रदान की है बिजनौर की जनता और भाजपा कार्यकर्ता उनका बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं pic.twitter.com/MbBgDmFeac
---विज्ञापन---— रितेश सैन(समाज सेवी) (@RiteshTh1980) March 4, 2025
बिजनौरवासियों में दौड़ी खुशी की लहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान से बिजनौरवासियों में फिर से खुशी की लहर दौड़ आई है। सीएम योगी के इस आश्वासन के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे का बिजनौर से होकर गुजरना तय हो गया है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को जिले के जनप्रतिनिधि और भाजपा नेताओं ने इस सिलसिले में सीएम योगी से मुलाकात की और गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकाले जाने की बात रखी। वहीं, इसका संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने बिजनौर के लोगों की खुशी का ध्यान रखते हुए यह ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में दलित की बारात पर राजपूतों का हमला; फिर पुलिस सुरक्षा में हुई शादी
रूट डायवर्जन के बाद हुआ बवाल
बता दें कि पहले गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से होकर ही गुजर रहा था, लेकिन फिर बाद में इसका रूट डायवर्जन कर दिया गया। रूट डायवर्जन की खबर के बाद से ही जिले के लोगों में इसको लेकर आक्रोश पैदा हो गया और लोग इसका विरोध करने लगे। वहीं, जिले के सभी जनप्रतिनिधि, संगठन, संस्थाएं और विपक्ष के नेता तक लोगों के साथ खड़े होकर बिजनौर में गंगा एक्सप्रेस वे की मांग करने लगे। इसके बाद सदन में सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस वे को बिजनौर से निकाले जाने की बात कही।