---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

 अब बिजनौर से ही होकर गुजरेगा Ganga Expressway, मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान

CM Yogi Adityanath Big Announcement on Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर गुजरेगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 5, 2025 07:41
CM Yogi Adityanath Big Announcement on Ganga Expressway

CM Yogi Adityanath Big Announcement on Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे अब बिजनौर से होकर गुजरेगा। पिछले कुछ समय से लोग इस बात का विरोध कर रहे थे कि गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर की जगह मुजफ्फरनगर से निकाला जा रहा है। इतना ही नहीं, एक हफ्ते पहले बिजनौर में योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पत्रकारों ने इस मुद्दे पर घेरा था। इसके अलावा, बिजनौर के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से जोड़ा जाएगा।

---विज्ञापन---

बिजनौरवासियों में दौड़ी खुशी की लहर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान से बिजनौरवासियों में फिर से खुशी की लहर दौड़ आई है। सीएम योगी के इस आश्वासन के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे का बिजनौर से होकर गुजरना तय हो गया है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को जिले के जनप्रतिनिधि और भाजपा नेताओं ने इस सिलसिले में सीएम योगी से मुलाकात की और गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकाले जाने की बात रखी। वहीं, इसका संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने बिजनौर के लोगों की खुशी का ध्यान रखते हुए यह ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में दलित की बारात पर राजपूतों का हमला; फिर पुलिस सुरक्षा में हुई शादी

रूट डायवर्जन के बाद हुआ बवाल

बता दें कि पहले गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर से होकर ही गुजर रहा था, लेकिन फिर बाद में इसका रूट डायवर्जन कर दिया गया। रूट डायवर्जन की खबर के बाद से ही जिले के लोगों में इसको लेकर आक्रोश पैदा हो गया और लोग इसका विरोध करने लगे। वहीं, जिले के सभी जनप्रतिनिधि, संगठन, संस्थाएं और विपक्ष के नेता तक लोगों के साथ खड़े होकर बिजनौर में गंगा एक्सप्रेस वे की मांग करने लगे। इसके बाद सदन में सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस वे को बिजनौर से निकाले जाने की बात कही।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 05, 2025 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें