---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गंगा एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट, 6 घंटे में 600 किलोमीटर का सफर होगा पूरा

उत्तर प्रदेश में बन रहे इस गंगा एक्सप्रेसवे का काम जारी है और यह एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर गुजरेगा। इनमें मेरठ, हापुड़, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ शामिल हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 21, 2025 08:16
Ganga Expressway Update
Ganga Expressway Update

यूपी और दिल्ली के बीच गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है। ये यूपी और दिल्ली के आने-जाने वाले लोगों का सफर मात्र 6 घंटे में 600 किमी की दूरी पूरी कर देगा। फिलहाल, इस रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट का 90% काम पूरा हो चुका है और जल्द यह ट्रैफिक के लिए खुल सकता है। यह गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक जाएगा। अभी एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट आया है कि कानपुर-लखनऊ रूट पर सोनिक स्टेशन के पास गंगा एक्सप्रेसवे के लिए रेलवे लाइन पर ब्रिज कंस्ट्रक्शन के बाद स्टील गर्डर लगाने का काम चल रहा है।

क्या है इस एक्सप्रेसवे की लागत

गंगा एक्सप्रेसवे की अनुमानित लागत 36,230 करोड़ रुपये है। गंगा एक्सप्रेसवे, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज में NH 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास खत्म होने के साथ ही यह यूपी के 12 जिलों के 518 गांवों से होकर जाएगा।

---विज्ञापन---

6 लेन में बनाया जा रहा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे को 7,467 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन में बनाया जा रहा है, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 8 लेन करने का प्रस्ताव है। इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों को 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाने की अनुमति होगी। इस एक्सप्रेसवे पर 28 फ्लाईओवर, 381 अंडरपास और 126 छोटे पुल बने हैं। 9 अलग-अलग लोकेशन पर गंगा एक्सप्रेसवे की साइड पब्लिक फैसिलिटी कॉम्प्लेक्स डेवलप होंगे। वहीं, मेरठ और प्रयागराज पर मेन टोल प्लाजा का प्लान बनाया गया है, जबकि 15 जगहों पर रैंप टोल प्लाजा शुरू किए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे को कुछ खास तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई भी इमरजेंसी होने पर फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर भी इस पर उतार सकते हैं। इसके लिए शाहजहांपुर में साढ़े 3 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें-  सपेरे के नए कबूलनामे से प्रेमिका का गुनाह रिवील, बेचारा सांप तो निकला बेगुनाह

---विज्ञापन---
First published on: Apr 19, 2025 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें